भारत ने जीता तीसरा वनडे , बांग्लादेश को 227 रनों से हराया।

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दोरे के तीन वनडे सीरीज मे तीसरे और आखिरी वनडे मे बांग्लादेश को 227 रनों से हरा दिया। भले ही बांग्लादेश सीरीज 2-1 से जीता लेकिन भारत क्लीन स्वीप से बच गया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 410 रनों का लक्ष बांग्लादेश के टीम सामने रखा , जबकी बांग्लादेश टीम 34 ओवर मे पूरी टीम 182 रन बनाकर ऑल आउट हुआ। प्लेयर ऑफ द मैच भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन को दिया गया जो की 131 बलों मे 210 रनों की पारी खेली।

भारत ने जीता तीसरा वनडे  , बांग्लादेश को 227 रनों से हराया।

वनडे मे इंटरनेशनल क्रिकेट मे 200 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. रोहित शर्मा (भारत) 264रन  (173 बल )
  2. मार्टिन  गुपटिल (न्यू जिलेंड ) 237* रन (163 बल)
  3. वीरेंद्र सेहबाग (भारत) 219 रन  (149 बल)
  4. सी एच गेल (वेस्ट इन्डीस ) 215 रन (147 बल)
  5. फकर जामन (पाकिस्तान) 210*रन (156 बल)
  6. ईशान किशन (भारत) 210 रन (131 बल)
  7. रोहित शर्मा (भारत) 209 रन (158 बल)
  8. रोहित शर्मा (भारत) 208* रन (153 बल)
  9. सचिन तेंडुलकर (भारत) 200*रन (147 बल)

मैच रिव्यू :

भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम ईशान किशन और शिखर धवन के जोड़ीदार अपना पारी की शुरुआत किया । बांग्लादेशी बोलर मुस्तफिजूर अपना पहला ओवर डालते हुए और सांदार बोलिंग करते हुए पहला ओवर मे सिर्फ एक रन देकर अपनी पारी का आगाज किया। भारतीय टीम अपना पहला चौका तीसरे ओवर के मुस्तफिजूर के पहले बोल पर जोड़ दिया । इस तरह भारतीय टीम का अच्छा शुरुआत रहा, तीन ओवर पर भारतीय टीम 15 रन बनाया। पाँचवे ओवर स्पिनर के तोर पर मेहदी हसन मिराज आया और पहले बोल पर ही भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन को lbw मे आउट करके पेवलीन भेजा । धवन सिर्फ 8 बोल पर 3 रन ही बना पाया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए राइट हेंड बैट्स्मन के रूप मे विराट कोहली आया । ईशान किशन और विराट कोहली का पार्टनरशिप  बहुत ही अच्छा चला।

IND:45-1 after 10 overs

भारतीय टीम 10 ओवर के बाद एक विकेट नुकसान से 45 रन पर चल रहा था, जो की बहुत ही अच्छा शुरुआत थी । इस समय एबादोत होसैन 144 kph के बॉलिंग से दो भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन और विराट कोहली को परेशान करके रखा था। परंतु भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन स्पिनर बोलर को सकझदारी से खेलते हुए अपना अर्ध शतक 12 ओवर के दूसरे बोल पर बना लिया।

IND:170-1 after 25 overs

ईशान किशन और विराट कोहली की अच्छे साझेदारी से 25 ओवर मे सिर्फ एक विकेट पर 170 रन बना लिया। जो की बहुत ही अच्छी पारी है। ईशान किशन 24 साल का युवा बल्लेबाज 23.2 ओवर मे बांग्लादेश को अन्डर प्रेशर मे डालते हुए अपना शतक पूरा किया । ईशान किशन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के जगह पर खेल रहा है।

IND: 246-1 after 30 overs

भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन और विराट कोहली सांदार बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का साझेदारी पूरा किया । विराट कोहली अपना 65 वां  अर्ध शतक 27.2 ओवर मे पूरा किया और ईशान किशन भी 27.3 ओवर मे अपना 150 वां  रन बनाया।

IND:269-1 after 32 overs

दोनों भारतीय बल्लेबाज अपना बल्ले का जादू दिखाते हुए सांदार बल्लेबाजी से 250 रनों का साझेदारी पूरा किया। ईशान किशन 150 से अधिक रन बना कर और विराट कोहली 50 से अधिक रन बना कर खेल रहे है।

IND:269-3 after 40 overs

ईशान किशन के सांदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम 40 ओवर मे तीन विकेट पर 369 रन बनाया । ईशान किशन बांग्लादेश के गेंदबाज को प्रेशर मे डालते हुए  35 .1 ओवर मे अपना  दोहरा शतक भी पूरा किया । इसके बाद उन्होंने तेज गति से रन बनाने चक्कर मे 35.5 ओवर मे तस्कीन अहमद के गेंद पर कप्तान लिटन दास के हातों मे कैच आउट हुया ओर अपना पारी 210 रन 131 बलों मे बनाकर अंत हुया। इसके बाद भारतीय कप्तान के एल राहुल पारी संभाला परंतु पर पर कप्तान के एल राहुल और श्रेयस अय्यर आउट हो के आपस लोटा।

IND:409-8 after 50 overs

ईशान किशन के विकेट गिरने के बाद लगातार भारत का विकेट गिरते हुए भारतीय टीम 50 वे ओवर मे आठ विकेट खोकर 409 रन बना पाया। विराट कोहली 113रन 91 वे  गेंदों पर बनाया। भारतीय टीम 410 रनों का टारगेट बांग्लादेश के टीम को दिया।

बांग्लादेश बल्लेबाज

BAN:66-2 after 10 overs

बांग्लादेश की टीम 410 रनों का टारगेट पीछा करते हुए , शुरुआत काफी अच्छा रहा । 10 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम 2 विकेट पर 66 रन बनाया जो की भारतीय टीम की तुलना से काफी अच्छा रहा।

BAN: 134-5 after 25 overs

25 ओवर के अंदर बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट के बाद 134 रन बनाया । इस टाइम भारतीय टीम काफी अच्छी पज़िशन पर थी।

BAN: 182-10 after 34 overs

बांग्लादेश की टीम 34 ओवर्स मे 182 रन बनाकर ऑल आउट हुया और भारतीय टीम 227 रनों से जीत हासिल किया। बांग्लादेश के टीम मे से सबसे अधिक रन सकीब अल हसन ने बनाया।

मैच टॉस रिपोर्ट

बांग्लादेश ने टॉस जीत और बांग्लादेश के कैप्टन लिटन दास ने पहले बोलिंग करने का फैसला किया। उनका कहना है की हम जल्दी विकेट लेने का कशिश रहेगा । हम  दो मे बदलाओ किया। हम आज नार्मल दिनों की तरह अपना मैच खेलेंगे।

पिच रिपोर्ट मे अंजुम चोपड़ा का कहना है की यह एक बहुत ही सांदार और सुनहरा दिन है । इस पिच पर भारतीय टीम पहली बार खेलने जा रहे है जो की कन्डिशन बहुत ही अलग होगा । जो टीम पहले बैटिंग करेगा देखने लायक रहेगा।

आज का मैच दिसम्बर 10 , 12 pm Local time, 11:30 am ist पर खेल जायेगा।

स्थान: ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम , चटटोग्राम।

इस साल कुछ समय पहले बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के टीम के एक मैच यहा खेला था। इस मैदान पर एक ही बार 300 प्लस रन बना है। आज यहा  का मौसम नॉर्मल रहने वाला है।

Team News

बांग्लादेश :

बांग्लादेश अपना ऐतिहासिक 3-0 से जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे और अपना जीत काम्बनैशन को बरकरार रखना चाहता है।

Possibe XI: नजमूल होसैन शनटो, Litton das(c), Anamul Haque, Shakib Al Hasan, Mushfiqur Rahim(wk), Mahmudullah, Afif Hossain, Mahidy Hasan Muraz, Nasum Ahmed, Ebadot Hossain, Mustafizur Rahman.

India

भारत अपना टीम मे आज दो खिलाड़ियों का बदलाओ करेंगे। दीपक चहर और रोहित शर्मा को चोट के कारण बाहर बैठाया गया। रोहित शर्मा के जगह ईशान किशन को मोका मिल सकता है और दीपक चहर के जगह रजत पतिदार या राहुल त्रिपाठी को मोका डे सकते है।

Possible XI: Shikhar Dhawan, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Ishan Kishan/ Rahul Trikpathi, KL Rahul (C&wk), Washington Sundar, Axar Patel, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Umran Malik.

Leave a Comment