Neymar Jr : ब्राजील के स्टार खिलाड़ी को सऊदी अरब 2494 करोड़ रुपये मे खरीदा, नौकर-चाकर, घर सब मिलेगा।

Neymar Jr : ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर का नाम एक बार फिर चर्चा मे आया हैं। वह फिलहाल मे सऊदी अरब  फुटबॉल क्लब अल-हिलाल से जुड़ने से हैं। अल-हिलाल क्लब ने नेमार को 300 मिलियन डॉलर के पैकेज मे खरीद लिया हैं। भारतीय रुपये मे कहे तो यह रकम 2494 करोड़ रुपये के होते हैं। यह कान्ट्रैक्ट यह क्लब और नेमार के साथ दो साल के लिए हुआ है।

Neymer

Neymar Jr का नाम सोशल मीडिया मे इस लिए सुर्खियों मे क्यों की इनके कान्ट्रैक्ट रुपये के अलावा बहुत सारे सुविधा प्राप्त हो रही हैं। 24 बेडरूम का आलीशान घर, मंहगी गाड़ी, प्राइवेट जेट विमान, नौकर-चाकर ओर बहुत सारे सुविधा प्राप्त हो रहा हैं। आगे नेमार को मिलने वाले सारे सुविधाओं को एक-एक करके बताया गया हैं।

Neymar Jr को सऊदी अरब मे मिलने वाले सुविधाए ।

सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल हिलाल (Al Hilal) ने नेमर जूनियर के साथ 8.10 अरब रुपये के कान्ट्रैक्ट के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ हैं। अल हिलाल क्लब के साथ जुड़ते ही नेमर को क्लब प्रबंधन की ओर से लग्जरी सुविधा दी जा रही हैं। इस तरह की सुविधाए क्रिस्टीयनो रोनाल्डो को भी पहले से ही मिलते आ रहे हैं। रोनाल्डो के बाद नेमार का नाम सऊदी प्री लीग में सबसे बड़ा नाम हैं। नेमार को अल हिलाल क्लब की तरफ से मिलने वाले सुविधाए –

  • 25 बेडरूम वाला आलीशान घर
  • वेतन के रूप मे प्रति बर्ष 100 मिलियन यूरो मिलेंगे
  • तीन लग्जरी कार नेमर के लिए मोजूद रहेगी साथ मे 24 घंटे ड्राइवर
  1. लेमबोरगिनी हुराकैन
  2. एस्टर मार्टिन DBX
  3. बेंटले कॉन्टीनेंटल GT
  • 5 नौकर 24 घंटे नेमार का सेवा देंगे
  • निजी यात्रा के लिए हमेशा एक प्राइवेट विमान उपलब्ध रहेगा
  • छुट्टियों के दिन में अगर Neymar Jr कहीं जाता हैं, तो होटल, रेस्तरां और विभिन्न सेवाओं के सभी बिल क्लब की तहफ से दिया जाएगा।
  • 40×10 मीटर का प्राइवेट स्विमिंग पुल मिलेगा।
  • सऊदी सरकार का कोई विज्ञापन होस्ट करने पर प्रत्येक सोशल मीडिया पोस्ट  के लिए 4.5 करोड़ मिलेंगे।
  • अगर यह क्लब कोई मैच जीतेगा तो विनिंग बोनस के रूप मे नेमार को 71 लाख रुपये मिलेंगे।

Neymar Jr की तरह रोनाल्डो को भी सऊदी से मिल रहे हैं लग्जरी सुविधा।

नेमार जूनियर की तरह क्रिस्टीयनो रोनाल्डो को भी सऊदी अरब की तहफ से लग्जरी सिविधा दी जाती हैं। क्रिस्टीयनो रोनाल्डो को पिछले साल दिसंबर महिना मे सऊदी लीग के प्रमुख फुटबॉल क्लब अल नासर (Al Nasar) ने अपने टीम मे शामिल किया हैं। अब सऊदी लीग मे नेमर और रोनाल्डो के बीच खेल देखने को मिलेगा।

रोनाल्डो को सऊदी क्लब अल नासर की तरफ से मोटी रकम पर एमओयू हस्ताक्षर हुआ हैं। इनको इस क्लब की तरफ से बहुत सारे सुविधाए प्रदान की जाती हैं। रोनाल्डो के बच्चों के लिए विशेष स्कूल का प्रबंध किया हैं। उनके गर्लफ्रेंड  जॅार्जिनाके के लिए भी विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

नेमार का जीवन परिचय

Neymar Jr एक सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी हैं। वह ब्राजील देश के खिलाड़ी हैं। इनका पूरा नाम नेमार डिसिल्वा सटोस जूनियर हैं। इनका गिनती सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी के श्रेणी मे आते हैं। वह एक शानदार स्कोरर और प्लेमेकर हैं। नेमार बहुत सारे क्लबों के साथ जुड़कर बहुत सारे मैच खेले हैं। वह तीन क्लबों के साथ खेलकर हर क्लब के कम से कम 100 गोल किए हैं। Neymar Jr का पिताजी भी ब्राजील का एक फुटबॉल खिलाड़ी था।

नेमार का बचपन बहुत गरीबी मे गुजरा हैं। उनके पिता बहुत सारे जगहों पर काम किया करते थे। तभी उनके परिवार मे खाने का सामान आता था। नेमार अपना पढ़ाई मोमबत्ती के दिये से पढ़ाई करते थे। पढ़ाई से ज्यादा Neymar Jr फुटबॉल के प्रति ज्यादा रुचि रखते थे। इस लिए आज नेमार एक ब्राजील का सुपर स्टार फुटबॉल खिलाड़ी बन चुका हैं। आज के दिन मे नेमार का संपत्ति अरबों मे पँहुच गया है।

Neymar Jr अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 18 वर्ष की आयु मे खेला था। 2010 मे दक्षिण अफ्रीका मे हुई वर्ल्ड मे ब्राजील की तरफ से अपना पहला फुटबॉल मैच खेला था। यह मैच संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के साथ था। नेमार अपना पहला ही मैच मे 1 गोल करके अपना डेब्यू मैच का आगाज किया था।

Neymar Jr के आलीशान जिंदगी के बारे मे जानें।

नेमार के आलीशान घर

ब्राजील के रियो डी जनेरियों मे नेमार का एक आलीशान घर हैं। 3 एकड़ मे फैले इस घर की कीमत 70 करोड़ रुपये है। इस आलीशान घर मे 6 बेडरूम हैं। खेलने के लिए  टेनिस कोर्ट भी हेयइन, प्राइवेट विमानों के लिए हेलीपैड की सुविधा हैं। यह घर नेमार ने 1016 मे खरीदा था।

नेमार के दो प्राइवेट जेट और एक हेलीकॉपटर हैं।

Neymar Jr अपना पहला प्राइवेट जेट 2011 को खरीदा। इस जेट का नाम Phenom 100 हैं, जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपये हैं। फिर अपना दूसरा प्राइवेटजेट 2016 मे खरीदा था। इसका नाम Citation 680 हैं। जिसकी कीमत 41 करोड़ रुपये हैं। इसके बाद 2013 मे 30 करोड़ की कीमत पर एक हेलीकॉपटर भी खरीदा।

लग्जरी कारों का भी शोकिन हैं नेमार

नेमार के पास शानदार लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं। नेमार के पास फ़रारी, ऑडी से लेकर लेमबोरगिनी जैसे लग्जरी करे शामिल हैं। Neymar Jr के पास 5 करोड़ की एक फेरारी GTC4 Lusso और 2.25 करोड़ आइ ऑडी RS7 लग्जरी कार शामिल हैं।

Neymar Jr टैटू के शोकिन हैं

नेमार एक स्टाइलिश फुटबॉल खिलाड़ी हैं। उनके शरीर मे लगभग 80 टैटू बना हुआ हैं। इन टैटू मे से उनके माँ की तस्वीर लेकर उनके बेटे के नाम तक शामिल हैं। टैटू के अलावा नेमार को हेयर स्टाइलिश के अंदाज से भी जाने जाते हैं।

नेमार के गर्ल फ्रेंड (Girl Friend of Neymar)

जैसे-जैसे Neymar Jr का संपत्ति बड़ते गये उनके जिंदगी मे काफी बदलाओ देखने को मिला हैं। उनके रिलेशनशिप काफी चर्चा मे रहा। नेमार के गर्ल फ्रेंड का नाम कारोलीनों डेंटस हैं। इनके साथ रिलेशन मे रहते हुई नेमार 19 वर्ष की आयु मे एक बेटे का पिता बने। बाद मे नेमार का उनके गर्ल फ्रेंड के साथ ब्रेकउप भी हो गया। ब्रेक अप के बाद नेमार का संबंध कोई लड़कियों के साथ रहा हैं।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment