Lionel Messi Net Worth : सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट है मेसी !

Lionel Messi Net Worth (लियोनेल मेस्सी की कुल संपत्ति ) : रिपोर्ट के मुताबिक लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर, भारतीय रुपये मे बोले तो 4952 करोड़ रुपये है। जानकारी के अनुसार मेसी प्रतिदिन करीब 1,05,000 डॉलर कमाते है। साल 2021 से 2022 तक के बीच सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ी है बोले तो वर्ष 2021 से लेकर 2022 के बीच उन्होंने करीब 130 मिलियन डॉलर  कमाया है। इसके अलावा मेसी का अर्जेन्टीना के नो फ्लाई ज़ोन मे एक आलीशान बंग्ला भी है। तो चलिए जानते है मेसी के luxury लाइफस्टाइल, कार कलेक्शन,अपनी पर्सनल जिंदगी और फुटबॉल के कैरियर के बारे मे बिस्तार से जानते है।

messi net worth
मेसी का परिवार और उनके आलीशान होटल

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट है मेसी

मेसी ने 2022 को फैन एंगेजमेंट ऐप के साथ एक एंडोर्समेंट डील साइन की थी, जो सालाना 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए तैयार हुए थी। Adidas कंपनी के साथ मेसी  का आजीवन कान्ट्रैक्ट है, जहाँ से उसे अच्छी खासी कमाई हो जाते है। मेसी ने अपनी खुद की clothing लाइन लॉन्च की है।  रिपोर्ट के अनुसार मेसी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट है। मेसी भले ही  FIFA WORLD CUP 2022 को अपना आखिरी वर्ल्ड कप घोषित किया, लेकिन फिर भी वर्ल्ड कप 2022 के विश्व विजेता अर्जेन्टीना के कप्तान स्टार खिलाड़ी का लियोनेल मेसी का ब्रांड वैल्यू दिन प्रतिदिन बदते चला जा रहा है और (Lionel Messi Net Worth) लियोलेन मेसी का कुल संपत्ति का भी ग्राफ आसमान को छु रही है। । कुल मिलकर कहे तो मेसी का आखिरी दौर भी मे भी पैसों का बरसात होने वाली है।

FIFA World Cup 2022

इस साल के फिफा वर्ल्ड कप 2022 के विजेता टीम अर्जेन्टीना रहा , जिसका कप्तान अर्जेन्टीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी है। अर्जेन्टीना और फ़्रांस के बीच फाइनल मुकाबला मे पेनल्टी शूट आउट मे फ़्रांस के टीम को 4-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम किया। पहले हाफ टाइम मे आर्जेन्टिक की  टीम 2-0 आगे खेल रही थी, लेकिन सेकंड हाफ मे फ़्रांस की  टीम अपनी आक्रामकता खेल दिखाते हुए 2-2 से मैच को टाई पर ले गया।दो बार अतिरिक्त समय दिया , परंतु पहला अतिरिक्त समय मे भी कोई निष्कर्ष नहीं आया। फिर दूसरा अतिरिक्त समय मे दोनों ही टीम 3-3 गोल से बराबरी पर रहा। साँसे अटकाने वाले इस मैच का तो फैशला होना थी , फिर पेनल्टी शूट आउट मे अर्जेन्टीना की टीम ने फ़्रांस को 4-2 से हरा कर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का ट्राफी अपने नाम कर लिया।

मेसी के फैंस जो की पूरी दुनिया मे है, उनके फेवरेट खिलाड़ी मेसी के हाथों मे फीफा वर्ल्ड कप  देखना चाहता था जो पूरा हो गया क्योंकि मेसी पहले ही एलान कर दिया था इस फीफा वर्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। तो चलिए, ये तो खेल का बात हुया आज Lionel Messi Net Worth ( लियोलेन मेसी का कुल संपत्ति), आलीशान घर, होटल, कार कलेक्शन के वारे चर्चा करते है।

मेसी की कुल संपत्ति

दुनिया के एक प्रतिष्ठित पत्रिका फबोर्स के अनुसार दुनिया के सबसे अधिक कमाने वाला फुटबॉल खिलाड़ियों मे से सबसे पहले Leonel Messi का नाम आता है। मेसी फुटबॉल के जरिए सबसे अधिक कमाते है, जो की उनका कमाय का मुख्य माध्यम है। इसके अलावा मेसी के पास अलीसन होटल है जहां से उसे बड़ी रकम की कमाई होती है। दुनिया के बड़े-बड़े कंपनी के ब्रांड के एंडोर्समेंट से बड़ी कमाई कर लेता है। इस तरह Lionel Messi Net Worth  लियोलेन मेसी का संपत्ति बोले तो 600 मिलियन डॉलर, यानी  भारतीय रुपये मे बोले तो 4,952 करोड़ रुपये के मालिक है। जानकारी के अनुसार मेसी प्रतिदिन करीब 1,05,000 डॉलर कमाते है ।

लियोलेन मेसी के आलीशान बंग्ला ।

लियोनेल मेसी के पास कई सारे आलीशान बंग्ला और Luxury होटल है, यह आलीशान बंग्ला एवं होटल अलग-अलग देशों मे है। इस बंगले मे पूरी सुख-सुविधाओ से भरपूर है जैसे की स्विमिंग पुल, जिम एरिया , indoor Game space आदि। लियोनेल मेसी का एक 100 करोड़ का घर स्पेन के इबीजा आइलैंड पर है, जो की मेसी का सबसे महगा आलीशान घ है। इसके अलवा मेसी का एक घर बार्सिलोना मे है। जिसका कीमत 56 करोड़ के करीब है। इस बंगले पर मेसी अपने पत्नी और तीन बच्चे के साथ रहते है। मेसी के पास प्राइवेट फुटबॉल ग्राउन्ड भी है। यह सब (Lionel Messi Net Worth) लियोलेन मेसी का कुल संपत्ति मे गिना जाता है।

messi net worth
मेसी का आलीशान होटल (Messi’s Luxury Hotal)

मेसी के खुद की प्राइवेट जेट है और कोई होटलों  के मालिक है।

फुटबॉलर मेसी का लाइफ स्टाइल बोले तो देखने से बहुत ही साधारण लगता है । लेकिन मेसी का लाइफ स्टाइल बहुत ही लग्जरी और शानदार भी है। मेसी के पास खुद के प्राइवेट जेट है। वे हमेशा प्राइवेट जेट से ही परिवार के साथ सफर करते है। इस जेट मे 15 से अधिक लोगों के बैठने के उत्तम व्यवस्था है। मेसी प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक के बताए जाते है। इसके अलावा मेसी के पास कई बड़े-बड़े अलीसन होटल है जहां से उसे बड़ी रकम की कमाई होती है। मेसी का 77 बेड वाला आलीशान होटल काफी शानदार और चर्चा मे है। इस होटल का नाम MiM Sitges है । इस होटल मे एक रात ठहरने का किराया करीब 105 पाउन्ड तक है। इस लिए आज का दिन मे (Lionel Messi Net Worth) लियोलेन मेसी का कुल संपत्ति का चर्चा बहुत हो रही है।

मेसी का कार कलेक्शन (Car Collection)

अर्जेन्टीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के आलीशान घर और प्राइवेट जेट के अलावा खुद के कार कलेक्शन काफी शानदार है। उनके कार कलेक्शन मे ऑडी, मर्सिडीस, रेंज रोवर, एसयूवी आदि मंहगे और दमदार कार है। मेसी के पास ऑडी के आरएस6, ए7, क्यू7 आदि मंहगे कार है। रेंज रोवर के कोई मोडेल है, मर्सिडीज के एसएलएस एएमजी, मसेरती ग्रान टूरिजमों एमएस स्टूलडले है। मेसी सुपर कार का भी शोकिन है। मेसी के पास सुपर कर मे से 4.3 एल फ़रारी, ए136 ई है। इसके अलावा मेसी के पास दुनिया के सबसे दमदार और कीमती कारों मे पगानी जौंडा  ट्राइकलोर है, जिसकी कीमत लगभग दो मिलियन डॉलर है। इसके अलवा एक कैडीलैड एक्सेलेड एसयूवी , लेक्रोस आर एक्स 450 एच और मिनी कूपर भी है। ये भी  (Lionel Messi Net Worth)  लियोलेन मेसी का कुल संपत्ति का एक बहुत बड़ा हिस्सा है।

नमस्कार दोस्तों! आज मैं (Lionel Messi Net Worth) लियोलेन मेसी का कुल संपत्ति के बारे चर्चा किया हूँ। मेसी का आलीशान बंग्ला, होटल , अपना खुद का प्राइवेट जेट और कार कलेक्शन ऊपर भी चर्चा किया । उनका FIFA World Cup 2022 के फाइनल मुकाबले कैसा रहा उनके बारे भी चर्चा किया। आपको अगर यह लेख अच्छा लगा होगा तो लेख को खेल प्रेमियों के बीच शेयर करना न भूले। कमेन्ट मे अपना राय जरूर दे।

FAQs

प्रश्न: (lionel messi net worth in indian rupees)भारतीय रुपये मे मेसी का कुल संपत्ति क्या है ?

उत्तर : भारतीय रुपये मे बोले तो मेसी का कुल संपत्ति (Lionel Messi Net Worth) 4,952 करोड़ रुपये है।

प्रश्न : (ronaldo net worth in rupees) रोनाल्डो का कुल संपाती कितना है?

उत्तर : भारतीय रुपये मे बोले तो रोनाल्डो का कुल संपत्ति (ronaldo Net Worth) 3,614 करोड़ रुपये है।

2 thoughts on “Lionel Messi Net Worth : सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट है मेसी !”

Leave a Comment