Argentina Currency : लियोनेल मेसी का फोटो नोटों पर छपेगी, अर्जेन्टीना सरकार ने किया खुलासा!

आर्जेन्टीनाई फुटबॉल टीम ने 2022 के फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप मे फ़्रांस को फाइनल मैच के पेनल्टी शॉट आउट मे 4-2 से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया। यह वर्ल्ड कप कतर मे खेला गया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद दुनिया मे जश्न का माहोल बना हुआ है।इसी बीच मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से एक रिपोर्ट बाहर निकला की अर्जेन्टीना के विजेता कप्तान नियोनेल मेसी का फोटो Argentina Currency मे छपा जायेगा। उनका चित्र Argentina currency 1000 peso पर अंकित होगा।

1000 पेसो अर्जेन्टीना नोटों पर छपेगी मेसी का फोटो

Argentina Currency 1000 peso पर मेसी का फोटो!

नियोनेल मेसी का पिक्चर Argentina currency 1000 peso के ऊपर छपा जायेगा। यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है की सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेन्टीना ने सरकार को प्रस्ताव दिया की मेसी का फोटो Argentina currency मे छपा जाई।

1978 मे जीत के बाद (Argentina currency) सिक्के जारी किया था।

बात दे की इससे पूर्व अर्जेन्टीना की फुटबॉल टीम ने 1978 और 1986 मे फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था। इसी जीत की खुशी मे यहाँ के सरकार ने स्मारक के रूप मे सिक्के (Argentina currency) जारी किया था। यह सिक्के सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेन्टीना ने जारी किया था।

साल 2022 के फीफा वर्ल्ड कप जितने के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेन्टीना ने इसी तरह कुछ नया करने का बिचार कर रहा है। इसका खुलासा अर्जेन्टीना के प्रमुख अखबार अल फाइनेंसीरों (El financiero) ने किया है।

Argentina Currency 1000 peso पर मेसी का फोटो के साथ ओर क्या छपेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया की सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेन्टीना ने यह बिचार कर रहा है मेसी का फोटो Argentina Currency 1000 peso के ऊपर छपा जाई। इसके साथ ही मेसी का जर्सी नंबर 10 भी होगी। इसके अलवा अर्जेन्टीना के दूसरा नाम La Scaloneta भी अंकित होगी।

लेयोनेल मेसी वर्ल्ड कप जितने का बाद का इंस्टाग्राम पोस्ट

Grandoli से लेकर वर्ल्ड कप तक 30 साल का वक्त हो गया। इन पूरे तीन दशक तक बॉल ने मुझे काफी खुशियां दी और कुछ गम भी दिए। मैंने हमेशा वर्ल्ड चैम्पीयन बनने का सपना देखा और मैं इसे पूरा करने की कोशिश बंद नहीं करना चाहता था, ये जानते हुए शायद मैं कभी हर नहीं मानूँगा। ये कप उन सबके के लिए भी हैं जो पिछले वर्ल्ड कप मे खेले लेकिन जीत नहीं सकें, जैसे 2014 के ब्राजील वर्ल्ड कप मे हुआ था जब सेमीफाइनल तक हर किसी ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी थी और जैसे मैं चाहता था वो भी वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे और हम इस जीत के हकदार भी थे।

डिएगो ने भी हमे स्वर्ग से प्रोत्साहित किया। और उन सबने जिन्होंने नेशनल टीम के साथ ये सफर तय किया बिना ये देखे की हमारे गेम का नतीजा क्या होगा, बस हमारी कोशिश को सच्चा माना । तब भी जब चीजें हमारे मुताबिक काम नहीं कर रही थी।

और हाँ नेशनल टीम के पूरे ग्रुप, टेक्निकल टीम और बाकी सभी सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया, जिन्होंने हमारे साथ दिन-रात काम किया और चीजों को आसान बनाया। कई बार फेलियर आपके सफर मे आपके साथ होता है और सफर का हिस्सा होता है, बिना सीखे या बिना हरे सफलता पाना नामुमकिन होता है। हर किसी का दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया। लेट्स गो अर्जेन्टीना।  

कतर फीफा वर्ल्ड कप-2022 के विजेता कप्तान Leonel Messi
कतर फीफा वर्ल्ड कप-2022 के विजेता कप्तान Leonel Messi

मेसी का पत्नी एंटोनेला रोकूजो की एमोशनल इंस्टा मैसेज

चैंपियंस! मुझे पता नहीं की कहां से बात की शुरुआत करूं। हमे तुम पर बहुत गर्व हैं, लियोलेन मेसी। शुक्रिया हमे सिखाने के लिए की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, आपको अंत तक लड़ाई लड़नी होती है। हमें पता है आपने कई साल तक संघर्ष किया है लेकिन तुमको वो पा लिया है जो पाना चाहते थे। अर्जेन्टीना।

Also Read: Lionel Messi Net Worth : सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट है मेसी !

ये स्पेशल मैसेज मेसी का पत्नी  (Antonela Roccuzzo) एंटोनेला रोकूजी का है, जो वर्ल्ड चैम्पीयन लियोनेल मेसी की वाइफ है। 35 साल के लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर अपना सपना पूरा कर लिया है। अर्जेन्टीना की टीम 36 साल के बाद फ्रांस को हरा कर कोई वर्ल्ड कप खिताब जीता।

Conclusion:

leonel Messi का नाम Argentina Currency मे छपने जो रिपोर्ट बाहर निकला है, इसका सत्यता तब तक नहीं किया जा सकता जबतक अर्जेन्टीना सरकार की ओर से कोई officialy statement नहीं आता। है।

यह भी पढ़े : Cristiano Ronaldo Net Worth in Rupees : CR7 जैसे कई बड़े कंपनी के मालिक है रोनाल्डो।

Leave a Comment