Harshad Mehta Scam : India’s Biggest Scam, कौन है हर्षद मेहता, जिन्होंने ने शेयर मार्केट को हिला डाला था..

हर्षद मेहता वो व्यक्ति है जो Stock Market को हिला डाला था, उस समय Stock Market ऊपर उठ ही रहा था। वे उस समय की बाते है जब (SEBI) सेबी जैसे संस्था बन ही रहे थे। वे उस समय के आसपास के बाते है, जो आज हम आपके साथ चर्चा करेंगे। असल मे Stock Maket के अंदर एक घोटाला हुआ था जिसका खबर The Times of India अखबार मे छपी थी । India’s Biggest Scam (Harshad Mehta Scam) भारत के स्टॉक मार्केट मे लगभग 4,000 करोड़ का घोटाला हुआ है। इसमे लोगों को समझ मे हीनहीं आया वे पैसे हमारा है या सरकार का है , लेकिन हाँ  इतना जरूर पता था ये पैसे कहीं न कहीं से तो गवन हुआ है ।आखिर कौन है हर्षद मेहता , क्या था उनका 4,000 करोड़ का घोटाला किस तरीके से उन्होंने देश के तमाम शेयर होल्डर्स से 4,000 करोड़ का चुना लगाया था और अंत मे उनका मैत कैसे हुआ , इस सभी विषयों पर आज चर्चा करेंगे।

हर्षद मेहता स्कैम ! हर्षद मेहता को शेयर शेयर मार्केट का Big Bull कहा जाता था।

क्या था हर्षद मेहता घोटाला? (What Is Harshad Mehta Scam)

1980 से 1990 के दशक मे हर्षद मेहता शेयर मार्केट का वो बादशाह था, जिन्होंने शेयर मार्केट का दशा ही बदल दिया था। सभी शेयर होल्डर हर्षत मेहता को अपना भगवान समझ बैठे थे। अगर उन्होंने बोल दिया की कल उस कंपनी का शेयर बड़ने वाला है तो सच मे अगला दिन उस कंपनी का शेयर मे ग्रोथ देखने को मिलता था और शेयर होल्डर भी उसी शेयर की ओर खरीद ने के लिए कूद पड़ते।

1992 के आसपास शेयर खरीद ने लिए लोग बीएसई के सामने लाइन लगाकर खड़े होते थे। इस समय शेयर प्रिंटेड फ़ोम मे मिलता था। शेयर होल्डर को ये पता नहीं था की वे घोटाले वाज उनके पैसे को ले डूबेगा और अंत मे जाकर उन्हे बरबादी के लाइन मे लाकर खड़ा कर दिया।

हर्षद मेहता वो नाम है जिन्होंने इस देश मे 4,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। देश के तमाम बड़े शेयर होल्डर के लगाया हुआ पैसे को गवन कर लिया। उनके सपने को नाकाम कर दिया था।

Harshad Mehta Scam कैसे पकड़ मे आया ।

1980-90 के दशक मे हर कोई हर्षद मेहता बनना चाहता था। उनका काम करने का तरीका क्या था, इसमे हर किसी की दिलचस्पी थी। ऐसा इसलिए की वह जिस शेयर को भी छूते उसकी कीमते आसमान छूने लगते । ऐसे ही एक बार हर्षद मेहता ने ACC कंपनी के शेयर को 200 रुपये मे खरीदता है कुछ ही दिन मे इसका भाव 9000 रुपये तक पहुँच गया ।

हर्षद मेहता के पास 1550 square फीट मे आलीशान घर था । सेलेब्रिटी के जैसे कई सारे मंहगे गाड़ियों का अंबार। इस समय सबका नजर हर्षद मेहता पर था एक छोटा ब्रोकर लगातार इन्वेस्ट कर रहा है और करोड़ रुपये कमाई कर रहा है। बस इसी सवाल से हर्षद मेहता का अच्छे दिनों को बुरे दिनों मे तब्दील किया था। इतना पैसे कहाँ से ला रहा है आदि सवाल सबके मन मे था।

द टाइम्स ऑफ इंडिया के एक पत्रकार सुचेता दलाल ने तब से इसके बारे मे जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया । बैंकों से संपर्क बनाया । उनके काम करने का जो तरीका था उसके बारे मे गहराई से जानना शुरू किया । जब इनके सारा कामों से पता चला की हर्षद मेहता जो भी कर रहा है ये एक घोटाले है। इन सारा घोटाले (Harshad Mehta Scam)के जानकारी को द टाइम्स ऑफ इंडिया के अखबार मे छपी । तब जा के सरकार ने इन्हे गिरफ्तार किया था।

सुचेता दलाल के कलम से वो कर दिखाया जो हर्षद मेहता से जलते थे वो नहीं कर पाये । बाजार से लेकर कर संसद तक इसके बारे मे चर्चा होने शुरू हो गया। जांच के लिए संसदीय समिति बनाया गया। सीबीआई ने हर्षद मेहता के साथ साथ मे उनके दोनों भाइयों आश्विन मेहता और सुधीर मेहता को भी गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढे : India’s Biggest Economic Crisis 1991-जब भारत को गिरवी रखना पड़ा था अपना सोना!

कौन था हर्षद मेहता? (Who is Harshad Mehta)

Harshad Mehta, जिन्हे “Bachchon of the Stock Market” और Big Bull के नाम भी जाने जाते थे। Harshad Mehta का जन्म 29 जुलाई 1954 को पैनल मोटी, गुजराज के राजकोट मे हुआ था। उनका बचपन मुंबई शहर के कड़ीवाली मे गुजरा।

उनका पढ़ाई Holi Cross बेरोन बाजार सेकेंडरी स्कूल से हुआ था। उन्होंने डिग्री का पढ़ाई लाल लाजपत राय कॉलेज से किया। पढ़ाई के बाद उन्होंने लगभग आठ सालों तक छोटी मोटी कंपनी मे नौकरी की। उनकी पहली नौकरी New India Insurance Company limited मे बतोर सेल्स मेन के रूप की थी। फिर उसके बाद उन्होंने हरीजीवन दास नेमिदास सेक्यूरिटीस नामक कंपनी के ब्रोक्रेज मे नौकरी की।

नौकरी के दोरान ही उन्होंने शेयर मार्केट का सारा गुर शिख लिया था। उनका share Market का गुरु परीजीवन दास था। उन्होंने share Market का पूरी पैंतरे ज्ञान परिजीवन दास से शिखा। हर्षद मेहत को शेयर मार्केट का बिग बुल कहा जाता था, क्यों की उसने शेयर मार्केट मे बुल रन शुरू किया था। शेयर मार्केट मे बुल का मतलब है बुल अपने सिंग से शेयर को चढ़ा कर उसका शेयर भाव भी बदल देता था।यही से उनका लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू हुआ था।

1984 मे हर्षद मेहता ने अपनी खुद की कंपनी Grow More Research and Assets Management नामक कंपनी शुरू की । हर्षद मेहता ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) मे ब्रोकर membership भी लिया।

Also Read : e-rupi -ई-रुपी क्या है? भारत ने लॉन्च की ई-रूपी,जाने कैसे करे यूज !

Harshad Mehta Scam के ऊपर बनी बेव सीरीज Big Bull और Scam 1992

जब वे बेव सीरीज रिलीज हुआ और जनता के सामने आया, तब एक बार फिर से harshad mehta scam चर्चा मे आया। एक समय था जब हर्षद मेहता से फिल्म स्टार भी चिरड़े थे । चिरड़ते  इसलिए थे क्यों की इन्होंने देश के सबसे महंगा कार हो या सबसे महंगा बंग्ला नजर इसी की  होती थी । जब आपके पास इतने सारे पैसे और सोहरत है, आप जहाँ जा रहे वहाँ आपके नाम पर जय कारा लग रहा है। तो क्यों नहीं फिल्म स्टार लोग आपसे चिड़ेंगे। इन वेब सीरीज के कुछ मजेदार डाइलोग –

“शेयर मार्केट इतना गहरा कुआँ है
जो पूरे देश की पैसे की
प्यास बुझा सकता है”

“रिस्क है तो इस्क है ”

“प्रॉफ़िट दिखता है तो
हर कोई झुकता है”

” सक्सेस क्या है?
फेलियर के बाद का चेपटर”

” जब जेब में मनी हो न तो
कुंडली में शनि होने से
कोई फ़र्क नहीं पड़ता ”

Harshad Mehta Net Worth

जब हर्षद मेहता जीवित था उस समय इनके संपत्ति लगभग 3542 करोड़ रुपये थे। हर्षद मेहता के 1550 square फीट मे आलीशान घर है , जहाँ पर वह अपने पत्नी, बेटे, और भाइयों के साथ रहते थे। सेलेब्रिटी के जैसे कई सारे मंहगे गाड़ियों का कलेक्शन था।

harshad mehta scam से हम क्या शिख सालते है।

अभी जो डिमेट अकाउंट ऑनलाइन प्रक्रिया मे वो हर्षद मेहता स्कैम की बाद की प्रक्रिया है । पहले डिमेट अकाउंट प्रिंटेड बुक मे होती थी। इसलिए तो शेयर मार्केट के घोटाले को जल्दी पकड़ नहीं पते थे। डिमेट अकाउंट ऑनलाइन हो जाने कर यह जल्दी ही पता चल जाता है मार्केट
का हाल है। इसलिए तो आज डिमेट अकाउंट सिर्फ ऑनलाइन ही खुलता हैं।
सरकार का बैंकों के ऊपर जो जबरदस्त निगरानी हो पा रहा है।
उसी दिन , उसी तारीख का बैंक लेनदेन उसी दिन ही होगा।
सरकार का सारे बॉन्ड का डिजिटल स्वरूप से होना शुरू हुआ।

FAQs : (harshad mehta scam)

प्रश्न : हर्षद मेहता की पत्नी का नाम क्या हैं?
उत्तर: हर्षद मेहता की पत्नी का नाम ज्योति मेहता हैं।

प्रश्न : हर्षद मेहता का भाई का नाम क्या हैं?
उत्तर: हर्षद मेहता के दो भी है , एक के नाम आश्विन मेहता और दूसरे का नाम सुधीर मेहता हैं।

प्रश्न : आतुर हर्षद मेहता कौन हैं?
उत्तर: हर्षद मेहता के बेटे।

 

 

1 thought on “Harshad Mehta Scam : India’s Biggest Scam, कौन है हर्षद मेहता, जिन्होंने ने शेयर मार्केट को हिला डाला था..”

Leave a Comment