अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें ? Agarbatti Ka Business Kaise Shuru Kare ? How to Start Agarbatti Business?

Agarbatti Ka Business Kaise Shuru kare : अगरबत्ती का प्रयोग लगभग सभी देशों मे सभी धर्मों के लोग करते हैं। इस लिए वर्तमान मे अगरबत्ती का मांग भी ज्यादा हैं। इस लिए अगरबत्ती के बिजनेस मे सफलता के अधिक अवसर देखा जा सकता हैं। यह बिजनेस बहुत ही कम पूंजी से आप शुरू कर सकते हैं । अगरबाती के बिजनेस मे मुनाफा भी अधिक हैं। साधारण भाषा मे बोले तो इस बिजनेस मे लागत कम , मुनाफा अधिक हैं। तो क्यों न हम जानते हैं की Agarbatti ka Business kaise shuru kare , इसका सारा प्रोसेस, मशीन का लागत, रॉ मेटेरियल का लागत, बनाने का विधि, मार्केटिंग,मुनाफा आदि सारा ज्ञान हम इस लेख के माध्यम से सिखाने का प्रयास करूँगा।

Table of Contents

Agarbatti Ka Business Kaise Shuru Kare

अगरबत्ती का बिजनेस क्या हैं ? What is Agarabatti business.

अगरगबत्ती का बिजनेस एक बहुत ही यूनिक बिजनेस आइडिया हैं। जहाँ से आप कम लागत यानी कम बजट मे शुरू करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस का खासियत यह हैं कि आप जितना अधिक प्रोडक्ट का उत्पादन कीजिएगा उतना ही अधिक मुनाफा कमा सकते हैं । आप आसानी से अगरबत्ती के बिजनेस से प्रतिदिन एक हजार से लेकर पंद्रह सो रुपया तक कमा सकते हैं। इस बिजनेस को आप अपने घर के किसी कम जगह पर भी कर सकते हैं। इसके के लिए कोई अधिक जगह की जरूरत नहीं हैं।

अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें ? Agarbatti Ka Business Kaise kare? Who to start Agarbatti Business?

कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए उस बिजनेस के प्रति आपका रुचि होना बहुत जरूरी हैं। फिर उस बिजनेस का पूरी रूपरेखा (योजना) तैयार कीजिए। इसी तरह एक सफल अगरबत्ती बिजनेस के लिए अगरबत्ती के बिजनेस के प्रति आपका रुचि के साथ-साथ पूरी योजना होना बहुत जरूरी हैं। योजना बनाते समय आपको अगरबत्ती बिजनेस मे इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों के प्रति ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं।

अगरबत्ती बिजनेस का योजना आप ओर भी सही और सुचारु रूप से बना सकते हैं , अगर आप इस बिजनेस के लिए किसी अगरबत्ती बनाने वाले कंपनी से कुछ दिनों का ट्रैनिंग लिया हो । इसके अलवा भी अगर आप किसी अगरबत्ती बनाने वाले कंपनी मे काम किया हो तो भी आप अगरबत्ती बनाने की योजना को पूरी सटीकता से बना पायेंगे। क्योंकि योजना बनाते समय आपको अगरबत्ती बिजनेस मे इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों को और स्थान के विशेष मार्केटिंग को भी पूरी तरीके से ध्यान मे रखना होगा।

अगरबत्ती बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ साधारण टिप्स ।(General Tips of Agarbatti Business)

  • आपके पूंजी के आधार पर एक प्रोपर योजना बनायें।
  • सही स्थान का चयन का करें। जहां पर रॉ मेटेरियल, अगरबत्ती बनाने वाला मशीन और तैयार माल को आसानी से स्टोर किया जा सकें।
  • अच्छी कंपनी का अगरबत्ती बनाने का मशीन खरीदे।
  • अगर ज्यादा production चाहिए तो हाई ऑटोमैटिक मशीन को खरीदे।
  • रॉ मेटेरियल का क्वालिटी सही रखें, कोई अच्छी कॉम्पनी से ही रॉ मेटेरियल का पारचेज करें।
  • रॉ मेटेरियल को मिक्स्चर मशीन के सहायता से ही अच्छी तरह से मिक्स करें, ताकि स्मूथ अगरबत्ती तैयार किया जा सकें।
  • सही perfume का चयन करें। ताकि इसका गंध से किसी को परेशानी या आँखों मे जलन न हो।
  • अगरबत्ती का पैकिंग आकर्षित तरीके से करें।
  • कंपनी का पंजीयन जरूर करा लें, ताकि बाद मे कोई दिक्कत न हो।
  • कंपनी का पेन नंबर बनायें ।
  • कंपनी के नाम से करंट अकाउंट खोलाएं।
  • कंपनी का जीएसटी नंबर लें।

अगरबत्ती बिजनेस के लिए सही स्थान कैसे चुनें ? Agarbatti business ke liye sahi sthan kaise chune.

अगरबत्ती बिजनेस के लिए आप बहुत ही कम जगहों से शुरू कर सकते हैं। जिसका शुरुआत आप 10 x12 रूम मे कर सकते हैं। जहां पर आप अगतबत्ती के लिए प्रयोग मे आने वाले रॉ मेटेरियल, मशीन, और बना हुआ अगरबत्ती को स्टोर कर सके।

अगर आप लार्ज स्केल मे शुरू करना चाहते हो, तो आपको अधिक जगहों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको हाई ऑटोमैटिक मशीन, मिक्स्चर मशीन, पैकिंग मशीन, रॉ मेटेरियल और बना हुआ अगरबत्ती को स्टोर करने के लिए बहुत जगहों की जरूरत पड़ती हैं।

Also Read :  Harshad Mehta Scam : India’s Biggest Scam, कौन है हर्षद मेहता, जिन्होंने ने शेयर मार्केट को हिला डाला था..

अगरबत्ती बनाने की विधि क्या हैं ? Agarbatti banane ki vidhi.

  • सबसे पहले रॉ मेटेरियल का क्रय करें।
  • इस रॉ मेटेरियल को आटा जैसा गूथ ले , ध्यान देने की जरूरत है की कही रॉ मेटेरियल ज्यादा गीला या सूखा न रह जाए। इसके लिए आप मिक्स्चर मशीन का यूज कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप मेनुयाली या मशीन के माध्यम से अगरबत्ती बना सकते हैं।
  • इसके बाद आप जो गंध मिलाना चाहते हो यों मिल सकते हैं।
  • इसके बाद अगरबत्ती को सूखने दे , अब ये पैकिंग के लिए तैयार हो जाते हैं।
  • अब अगरबत्ती को सुन्दर और आकर्षित पेपर मे पेकिंग करके मार्केट मे सेल कर सकते हैं।

अगरबत्ती बिजनेस के लिए कितनी लागत आ सकती हैं ? Cost of Agarbatti Business | Agarbatti business ke liye lagat kitni ayegi.

अगरबत्ती बिजनेस से पैसा कमाने का शुरुआत कम-से कम 12 हजार से लेकर 15 हजार से भी कर सकते हैं। इस पूंजी से आप को अगरबत्ती का सारा बना-बनाया सामान मार्केट मे मिल जाता हैं, सिर्फ आपको इसे पैकिंग करके बाजार मे सेल करना होता हैं। इस बिजनेस को व्हाइट लबेलिंग कहते हैं।

अगर आप अगरबत्ती बिजनेस से मुनाफे को ओर अधिक बड़ाना चाहते हो तो रॉ मेटेरियल के साथ एक ऑटो मेटिक अगरबत्ती मशीन खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस तरह का एक मीडियम बिजनेस के लिए आपको अधिकतम पूंजी एक लाख के आस-पास लग सकती हैं। इसमे आपको रॉ मेटेरियल के साथ मशीन भी आ जायेगा ।

अगरबत्ती बिजनेस को अगर लार्ज स्केल मे शुरू करना चाहते हो, तो आपको अधिक प्रोडक्शन देने वाला हाई स्पीड  ऑटोमेटिक मशीन लेने की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ-साथ आपको मिक्स्चर मशीन और पैकिंग मशीन भी लेने पड़ेंगे। इसके लिए आपको 1.20 लाख से लेकर 1.50 तक का पूंजी लग सकता हैं।

अगरबत्ती बनाने के लिए लगने वाले मशीन कहाँ से प्राप्त करें ? Agarbatti ka machine kanha se kharide.

साधारणतः अगरबत्ती बनाने वाले मशीन आप भारतवर्ष के सभी जगहों से खरीद सकते हैं। आपके नजदीकी जो अगरबत्ती बिजनेस के लिए कंपनी या एंटरप्राइस है, वहाँ से भी आप पता करके अगरबत्ती बनाने वाले मशीन को खरीद सकते हैं । बहुत सारे एसे कंपनी हैं जो आपको मशीन के साथ आप उसी जगह से रॉ मेटेरियल भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा एसे भी कंपनी भी हैं जो आपके प्रोडक्ट के लिए मार्केट के लिए भी रास्ता बता देते हैं । आपको मार्केट के लिए कोई अलग से मेहनत नहीं करना पड़ेगा।

अगर आप ऑनलाइन की ओर जाना चाहते है तो आप indiamart.com, amazon. com, tradeindia.com जैसे ऑनलाइन मार्केट  से अगरबत्ती बिजनेस के सारे मशीन खरीद सकते हैं। यहां से आप अगरबत्ती बनाने के लिए प्रयोग होने बाले सभी रॉ मटेरियल भी होल सेल्स प्राइस मे खरीद सकते हैं।

अगरबत्ती बनाने के लिए लगने वाले Raw  material कहाँ से प्राप्त करें ? Agarbatti business ke liye Raw Material kanha se kharide.

अगरबत्ती बिजनेस के लिए आपको मार्केट से कच्चा माल जरूर खरीदना होगा , तभी आप अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती के लिए व्यवहार होने वाले कच्चा माल को बहुत सारे कंपनी या एंटरप्राइस से आसानी से खरीद सकते हैं। कुछ कंपनी या एंटरप्राइस का नाम जहाँ से आप अगरबत्ती के लिए कच्चा माल खरीद सकते हैं।

  • लोकनाथ अगरबत्ती
  • अमूल अगरबत्ती वर्क्स
  • शांति एंटरप्राइस
  • कृष्ण ग्रुप्स , आदि

इसके अलवा आप बहुत सारे ऑनलाइन से थोक विक्रेता (whole Sale) वाली कंपनी से भी कच्चा माल आसानी से खरीद सकते हैं, जैसे कि –

  • Indiamart.com
  • Trade India
  • Amazon

अगरबत्ती बिजनेस Company के लिए Registration कैसे करें ? Registration of Agarbatti business Company.

अगर आप छोटे स्केल मे यानी घर मे अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको एसे मे तो रेजिस्ट्रैशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं हैं । परंतु मेरा सलाह यह रहेगी की आपका आगे मे कोई दिक्कत न हो इसके लिए ब्लॉक लेवल से या जिला उद्योग कार्यालय से रेजिस्ट्रैशन करा लेना जरूरी हैं।

परंतु अगरबत्ती का बिजनेस बड़ी मात्रा मे शुरू करने के लिए registration कराना अति आवश्यक हैं । इसके लिए प्रोपर जीएसटी नंबर होना अति आवश्यक हैं, फिर ssi या roc से रेजिस्ट्रैशन कर ले औरकंपनी के लिए  एनओसी सर्टिफिकेट लेना न भूले।

अगरबत्ती पैकेजिंग का तरीका क्या हैं? Who to Packing Agarbatti.

कस्टमर को ज्यादा आकर्षित करने के लिए अगरबत्ती का पैकिंग आकर्षित और साफ-सुथरा होता अति आवश्यक हैं। अच्छी क्वालिटी का पेपर पैकिंग का चयन करें। अगर आप ज्यादा माल का उत्पादन कर रहे हैं तो पैकिंग के लिए मशीन का प्रयोग करें । मशीन से पैकिंग करने से आपको गिनती करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। यह मशीन ऑटोमैटिक गिनती करके पैकिंग कर सकती हैं।

दर के आधार पर अगतबत्ती का पैकिंग 10-10 करके 10 रुपये के पैकेट बना सकते हैं या 20-20 करके 20 रुपये का पैकेट बना सकते हैं।

अगरबत्ती बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें? Who to market Incense sticks Business ?

अगरबत्ती बिजनेस के लिए मार्केटिंग करना बहुत आसान हैं। आप अपने नजदीकी पूजा के दुकान, राशन की दुकान से संपर्क कर इसका आसानी से बेच सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी डीलर से भी संपर्क कर सकते हैं। आज के इंटरनेट की जमाने मे आप ऑनलाइन बिजनेस से भी अगरबत्ती को सेल कर सकते हो।

आप होल सेल स्टोर खोल कर अगरबत्ती का सेल कर सकते हैं। विज्ञापन के जरिए आप अपना बिजनेस को आगे ले जा सकते हैं।

Conclusion :

नमस्कार दोस्तों! आज मैं Agarbatti Ka Business Kaise Shuru kare, Agarbatti ka Business kaise shuru kare , इसका सारा प्रोसेस, मशीन का लागत, रॉ मेटेरियल का लागत, बनाने का विधि, मार्केटिंग,मुनाफा आदि के विषय मे समझाने का प्रयास किया हूँ। आशा करता हूँ यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। अगर कोई अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करना चाहता हैं , उसे यह पोस्ट जरूर भेजें। धन्यवाद!

Also Read : Indian Railway IRCTC e-catering : अब whatsapp के माध्यम से यात्री खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

 

 

 

 

Leave a Comment