CRPF Recruitment 2023 : Assistant Sub Inspector (Steno) and Head Constable (Ministerial)

CRPF Recruitment 2023 : वर्ष के शुरुआत मे उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो वर्दी पहन कर अपने भारत माँ की सेवा करना चाहते है। केंदीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मे 04 जनवरी 2023 से Assistant Sub Inspector (Steno) एवं Head Constable (Ministerial) यानी सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) एवं हेड कांस्टेबल (मंत्रीस्तरीय) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की  प्रक्रिया शुरू हो चुका है। यह आवेदन उम्मीदवार 25 जनवरी 2023 तक जमा कर सकते है। इस आवेदन के तहत केंदीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 1458 रिक्तों पदों के लिए आवेदन मांगा है।

CRPF Recruitment 2023

इस लेख के माध्यम से मैं (CRPF Recruitment) केंदीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पूरी भर्ती प्रक्रिया पात्रता का मानदंड, आवेदन शुल्क और आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित सभी जानकारी को कवर किया हूँ।

CRPF Recruitment Vacancy details

Assistance Sub Inspector steno सहायक उप निरीक्षक के लिए 143 रिक्त पद हैं ।

सामान्य  58

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  14

अन्य पिछड़ा वर्ग  39

अनुसूचित जाती 21

अनुसूचित जनजाति 11

हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के लिए 1315 पोस्ट सुरक्षित है।

सामान्य  532

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  132

अन्य पिछड़ा वर्ग  355

अनुसूचित जाती 197

अनुसूचित जनजाति 99

Pay scale

Assistance Sub Inspector (steno) के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 29,200 से 92,300 रुपये मिलेंगे और हेड कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों के लिए 25,500-81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप मे मिलेंगे।

Age limit

सभी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 25 बार रखा गया है।आवेदकों का जन्म तिथि 26-1-1998 से लेकर 25-1- 2005 के बीच होना चाहिए। इनके अलावा आरक्षित उम्मीदवारों के आयु सीमा मे नियम अनुसार छूट दी जायेगी।

CRPF Recruitment आवेदन के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष परीक्षा मे पास  होना अनिवार्य है जो किसी राज्य या केंद्रीय सरकार के बोर्ड या  यूनिवर्सिटी का मान्यता प्राप्त है।

उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया

(CRPF Recruitment) Assistant Sub Inspector (Steno) एवं Head Constable (Ministerial) के दोनों पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्युटर बेस्ट टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप मे 100 रुपया लिया जायेगा एवं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।

आवेदन कैसे करें

आवेदन ऑनलाइन मोड में जमा होगा । इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन भारतीय केंद्रीय रिजर्व बॉल के ऑफिशियल वेबसाइट  http://crpf.gov.in में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.  पंजीकरण शुरू होने का तिथि 4-1- 2023 है.

Step-1 : भारतीय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के official वेबसाईट पर जाई । वह पर सबसे पहले अपना नाम, मोबाईल नंबर और ईमेल का पता सही से भरे। फिर आपके इस रेजिस्टर्ड ईमेल आइडी पर लॉगिन आइडी और पासवर्ड भेज जायेगा।

Step -2 : इसके बाद पुनः भारतीय केंद्रीय रिजर्व बॉल के ऑफिशियल वेबसाइट  http://crpf.gov.in पर जाई और इसे अपने ईमेल मे आया हुया लॉगिन आइडी और पासवर्ड से लॉगिन कर ले। आपको श्रेणी का चयन के लिए बोलेगा। आप अपना पद का चयन करे और फोरम को शी से भर ले। फिर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके फोरम को जमा करे।

Step-3 : इसके बाद आवेदन के लिए शुल्क जमा करना होगा।अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप मे 100 रुपया लिया जायेगा एवं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।

एक बार जमा किया गया आवेदन वापस नहीं लिया जा सकता है और एक बार भुगतान किया गया शुल्क भी वापस नहीं किया जायेगा।

Syllabus :

Quant. Section

  • Arithmetic
  • percentage
  • Ratio & Proportion
  • Number Series
  • Time and Distance
  • Discount
  • Average
  • SI & CI
  • mensuration
  • Time and Work
  • Use of Table and Graphs

Language (Hindi/ English)

  • Vocabulary
  • Error Recognition
  • Sasic Comprehension and Writing Ability
  • Grammer
  • sentence structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Phrases
  • Idiomatic

General Intelligence

  • Coding and Decoding
  • Analogy
  • Venn Diagram
  • word building
  • visual Memory
  • Space Orientation
  • Discrimination
  • Social Intelligence
  • Figural Pattern
  • Decision Making
  • problem solving
  • Classification
  • Number Series
  • Symbolic Operation
  • Observation

General Awareness

  • current Affairs
  • science
  • polity
  • geography
  • indian histry
  • GK
  • General study etc.

Leave a Comment