Golden Globes Award 2023 : RRR फिल्म के गाने Naatu Naatu को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड  मिला।

Golden Globes Award 2023 : साल 2023  में भारतीय सिनेमा के अच्छे दिनों का शुरुआत साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने दी। S S Rajamouli के  फिल्म RRR पिछले साल के अंत मे  अंतरराष्ट्रीय अवार्ड के लिए नामित हो चुकी थी और अब नई साल 2023 की शुरुआत में इतिहास रच दिया । दरअसल एसएस राजामौली की फिल्म RRR को Golden Globes Award गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की दो केटेगरी में नॉमिनेटेड किया गया था।  एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म के एक केटेगोरी ने जो  रामचरण और जूनियर एनटीआर के स्टेटस फिल्म RRR के गाने Naatu Nattu ने   Golden Globes Award जीत लिया है . इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग को अवॉर्ड  मिला है जैसे ही इसके खुशखबरी सामने हर भारतीय झूम उठा ट्विटर पर ट्रेन होने लगा। 

naatu naatu

80th Golden Globe Award 2023

25 मार्च 2022 को थियेटर्स में रिलीज हुई RRR मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी । फिल्म रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी भूमिका निभाई थी । RRR फिल्म के Naatu Nattu गाने को भी खूब पसंद किया गया था

Gonden globes award  रिसीव करने RRR के टीम वहां मौजूद रहे।  जिसमें डायरेक्टर एसएस राजामौली,  एक्टर राम चरण, जूनियर एनटीआर और इनके परिवार शामिल हुईं। RRR के Naatu Nattu  गाना को Golden Globes Award बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवार्ड मिलने के बाद हर भारत  गर्व महसूस कर रहा है।  बता दे कि Naatu Naatu  गाने को एमएम किरावली ने कंपोज किया और चंद्र बोस ने इसके  रिलीक्स लिखे हैं । इस गाने को गया है सिप्लीगंज और काला भैरव ने और गाने को हिंदी में Naatu Naatu title के साथ रिलीज किया गया था। इसमें रामचरण और जूनियर एनटीआर ने जबरदस्त डांस किया उसके डांस स्टेप्स खूब पॉपुलर हुई थी। 

80th Golden Globe Award संस्करण अमेरिका में हो रहा है । ये अमेरिका का शहर लास एंजिलिस के बेवर्ली हिल्स में हो रहा है । रेड कारपेट पर इस बार इंडिया से भी लोग शामिल हुई है।  गोल्डन ग्लोब्स टाइटल  जीतने की दौड़ में दुनिया भर से फिल्में मुकाबला कर रही है।  एसएस राजामौली की फिल्म RRR के Naatu Naatu   सोंग्स को बेस्ट ओरिजिनल सोंग्स का अवार्ड मिला है।  जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट के लिए बेहद खुशी की बात है  इंडियन सिनेमा के लिए भी यह गर्व की बात है । 

RRR के (Sequel) सीक्वेल की हो रही तैयारी। 

एसएस राजामौली ने Gonden globes award के रेड कारपेट पर RRR केफिल्म के अगला काहिनी यानी RRR के sequel के बारे में बात की और  कंफर्म भी  किया कि इसका स्क्रिप्ट लिखने की प्रक्रिया में है । कुछ हफ्ते पहले जब हम अपने पिता और मेरे भजन ब्रदर जो लेखन टीम का हिस्सा है, के साथ फिर से इस पर चर्चा कर रहे थे तो एक शानदार आईडिया आया और हमने फौरन लिखना शुरू कर दिया लेकिन जब तक स्क्रिप्ट पूरी नहीं हो जाती हम इसे आगे नहीं बढ़ा सकते लेकिन हाँ हम ऐसा करने की प्रक्रिया में है। 

आलिया भट्ट और इन सितारों ने दी बधाई ।

एसएस राजामौली के इस ऐतिहासिक फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट ने भी पूरी टीम को जीत की बधाई देते हुए प्रोग्राम की तस्वीर शेयर  कर  कैप्शन में हर्ट वाला इमोजी पोस्ट किया।  इसके अलावा  ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने भी म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एमएम कीरवानी को इंटरनेशनल  पर मिले सम्मान पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा “बहुत ही शानदार सभी देशवासियों को और आपके फैंस की तरफ से किरवानी जी को बधाई , एसएस राजामौली जी आपको और पूरी टीम को भी शुभकामनाएं”। 

RRR के गाने Naatu Naatu को मिले Golden Globes Award के सम्मान से पूरे  फिल्म इंडस्ट्री बहुत खुश हैं । एसएस राजामौली की फिल्म जिस तरह इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर एक के बाद एक सफलता हासिल कर रही है उससे साउथ इंडस्ट्री भी काफी गौरवान्वित है।  गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में मिली पुरस्कार के बाद निर्देशक और फिल्म सितारे पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं ।  निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने RRR के गाने Naatu Naatu को  मिले Golden Globes Award पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा मेरे म्यूजिक डायरेक्टरी के क्षण-क्षण ने बड़ी उपलब्धि हासिल की हालांकि उनके गाने को रिहाना और  लेडी गागा के गाने के साथ प्रतियोगिता में बेस्ट गाने का अवार्ड मिला है। 

80th Gonden globes award प्रोग्राम के रेड कार्पेट पर एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अपने आउटफिट से सभी का ध्यान खींच लिया।  प्रोग्राम के रेड कार्पेट पर भारत की झलक राजामौली का ड्रेस से देखने लायक था। एस एस राजमोली जी ने  इस स्पेशल डे के लिए ट्रेडीशनल धोती कुर्ता कैरी किया था ।  जूनियर एनटीआर ऑल ब्लैक लुक में लग रहे थे। 

S S Rajamouli के कुछ बहु चर्चित फिल्मे। 

देश के टॉप डायरेक्टर्स में शुमार एसएस राजामौली जिनकी फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते आ रहे हैं।  राजामौली की कुछ फिल्मों के बारे में जानेंगे जो रिकार्ड तोड़ कमाई की।   इन फिल्मों ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट सिनेमा जगत में भी कमाई के झंडे गाड़ी । चलिए जानते राजामौली के उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में जिन्होंने  एस एस राजमोली को द राजामौली बनाया।

bahubali

1. बाहुबली :  एसएस राजामौली का एक फिल्म जिसमें देश विदेश में धूम मचाया और रिकॉर्ड तोड़ कमाई किया था।  ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की दो फिल्मे जो बाहुबली-द मिनी लिंग और बाहुबली द कंक्लूजन ने  इतिहास रचा । इन फिल्मों मे अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी थी। बाहुबली फिल्में वर्ल्ड वाइड 1800 करोड़ का बिजनेस किया था और बाहुबली  ने कुल 4 नेशनल अवार्ड अपने नाम किया था। 

2. Eega (मक्खी) : एस एस राजामौली के Eega फिल्म ने भी जबर्दस्त कमाई की। इस फिल्म ने 130 करोड़ के करीब कलेक्शन किया और  2 नेशनल अवार्ड भी जीता हैं। इस मूवी में दिखाया गया कैसे हीरो मक्खी के रूप में पुनर जन्म लेता है और अपनी लेडी लव की दुश्मनों  से रक्षा करता है। 

3. मगधीरा : मगधीरा एक एक्शन ड्रामा फिल्म हैं। लीड रोल मे अभिनेता रामचरण और काजल अग्रवाल की है। फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर सेट है। इस फिल्म ने दो नेशनल अवार्ड जीते थे और बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन भी किया। 

4. Vikramarkudu : डायरेक्टर राजामौली की फिल्म विक्रमारकुडू का 2006 में ऑफिशियली हिंदी मे रिलीज हुई।  इस तेलुगु हिट फिल्म में रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थे।  इस फिल्म ने 108 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था। 

5. Yamadonga : 2007 में आए तेलुगू एक्शन कॉमेडी फिल्म ब्लॉकबस्टर रहा था। इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के अभिनेता माहेश बाबू है। 

6. RRR : एस एस राजमोली की फिल्म RRR 2022 मे रिलीज हुआ । इस फिल्म के एक गाने Naatu Naatu को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस गाने पर बहुत सारे रील भी बने हैं। अभिनेता राम चरण और एन टी आर  जूनियर इस फिल्म के लीड रोल मे है। इस फिल्म को 2023 मे Golden Globes Award से सम्मानित किया गया। 

Conclusion:

नमस्कार दोस्तों! इस लेख के माध्यम से साउथ इंडियन फिल्म एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म के एक केटेगोरी ने जो  रामचरण और जूनियर एनटीआर के स्टेटस फिल्म RRR के गाने Naatu Nattu ने Golden Globes Award जीत लिया है, उसके बारे मे चर्चा किया गया। इसके अलावा एसएस राजामौली के द्वारा ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे मे भी चर्चा किया गया है। लेख अगर अच्छा लगा है तो इसे फ्रेंड सर्कल मे शेयर जरूर करे।   

Leave a Comment