SSC MTS ने 12523 पदों के लिए आवेदन मांगा है । अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा कर दे।

Staff Selection Commission (SSC) ने SSC Multi-Tasking Staffs (Non-Technical) और Havaldar (CBIC & CBN) परीक्षा-2022 के लिए कुल 12523 पदो का नियुक्ति सूचना जारी किया है। जिन उम्मीदवार SSC MTS का फ़ॉर्म भरना चाहता है वे 18 जनवरी 2023 से लेकर 17 फ़रवरी 2023 तक अपना फ़ॉर्म जमा कर ले। आगे हम SSC MTS का फ़ॉर्म भरने का पूरी प्रक्रिया का जानकारी देंगे, जैसे की SSC MTS    का फ़ॉर्म भरने के लिए योग्यता क्या है, आयु सीमा कितनी होनी चाहिए, फ़ॉर्म भरने का फ़ी कितना है,  सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, सिलेबस का पैटर्न क्या रहेगा और इसके Pay Scale क्या है यानी मासिक मानदेय कितना होगा।

mts

SSC MTS Vacancy Details.

SSC MTS के (Non-Technical) और Havaldar (CBIC & CBN) परीक्षा-2022 के लिए कुल 12523 पदो का नियुक्ति सूचना जारी किया है। जिसमे से Multi-Tasking Staffs (Non-Technical) के लिए 11994 पद और Havaldar के लिए 529 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है।

SSC MTS पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन फ़ॉर्म भरने का प्रारंभ तिथि : 18/01/2023 है।
  • आवेदन फ़ॉर्म भरने का अंतिम तिथि : 17/02/2023 , समय सीमा रात्रि 11 pm तक।
  • आवेदन फ़ी जमा करने का अंतिम तिथि : 19/02/2023 है।
  • आवेदन फ़ॉर्म करेक्शन का तिथि : 23 एवं 24 फ़रवरी 2023 रखा गया है।
  • कंप्युटर बेस टेस्ट (CBT) परीक्षा तिथि पेपर-1 : अप्रैल 2023 मे है।
  • पेपर-2 परीक्षा तिथि : पेपर-1 के रिजल्ट बाद जल्दी सूचित किया जायेगा ।

SSC MTS पदों के लिए आवेदन fee.

  • General/OBC/ EWS के लिए 100/- रखा गया है।
  • अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति (ST/SC) के लिए 0/- शून्य यानी कोई फ़ी देना नहीं पड़ेगा।
  • सभी केटेगरी के महिलाओ के लिए 0/- शून्य यानी कोई फ़ी जमा नहीं करना होगा।
  • SSC MTS का आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के सहायता से जमा कर सकते है।
  • SSC MTS और Havaldar (CBIC & CBN) के किए आयु सीमा (आयु की गणना 01/01/2023 तक के लिए है)
  • आवेदकों के न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदकों के अधिकतम आयु सीमा : 25-27 वर्ष है । ये पदों के आधार पर गणना होगा।

SSC के नियमानुसार आयु मे छूट का प्रावधान भी है । अधिक जानकारी के लिए नीचे Notification का Link दिया गया है।

SSC MTS और Havaldar (CBIC & CBN) पदों के लिए योग्यता:

शैक्षणिक योग्यता :

दोनों ही पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से 10वी  पास होना जरूरी है।

पैदल चल :

महिलाओ के लिए 20 मिनट मे 1 किलोमीटर तक पैदल चलना होगा। और पुरुषों को 15 मिनट मे 1000 मीटर तक की पैदल चलना होगा।

ऊंचाई :

महिलाओ के लिय ऊंचाई की माप 152 cms है और पुरुषों के लिए ऊंचाई की माप 157.5 cms है।

छाती की चोड़ाई :

पुरुषों के लिए छाती की चोड़ाई की माप 81 से 86 cms तक होना चाहिए।

SSC MTS और Havaldar (CBIC & CBN) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ।

  • Staff Selection Commission (SSC) ने ssc Multi-Tasking Staffs (Non-Technical) और Havaldar (cbic & cbn) परीक्षा-2022 के पदों लिए आवेदन मांग है। इन पदों के लिए उम्मीदवार दिनांक 18 जनवरी 2023 से लेकर 17 फ़रवरी 2023 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है।
  • आवेदन भरने पहले Staff Selection Commission (SSC)  का mts notification अच्छे से पढ़ ले , फिर  Multi-Tasking Staffs (Non-Technical) और Havaldar (cbic & cbn) के पदों के लिए आवेदन करे।
  • कृपया फ़ॉर्म भरने से पहले यह चेक करे और जरूरी सभी कागजात को सामने रखे, जैसे की शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आइडी प्रूफ, अड्रेस प्रूफ आदि डॉक्यूमेंट सामने जरूर रखे।
  • फ़ॉर्म को भरने के लिए कुछ स्कैन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, जैसे की उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज़ फोटो, उनका हस्ताक्षर आदि। उसे सबसे पहले स्कैन करके प्रोपर साइज़ के क्रॉप कर ले।
  • भरा हुआ आवेदन submit करने से पहले आवेदन को पूरी तरह चेक कर ले। आवेदन के सभी कॉलम को ध्यान से देख ले।
  • फाइनल सबमिट हो जाने के बाद एक भरा हुआ फ़ॉर्म का प्रिन्ट आउट अपने पास रख ले, ताकि भविष्य मे कोई दिक्कत न हो।

SSC MTS और Havaldar (CBIC & CBN) पदों के आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण Link :

  • आवेदन को Online Apply करे : Click Here
  • SSC MTS और Havaldar (CBIC & CBN) का Notification : Click Here
  • SSC MTS Tentative Vacancy Details देखे : Click Here 

SSC MTS Syllabus

Reasoning –

  • Clarification
  • Analogy
  • Coding & Decoding
  • Matrix
  • Word Formation
  • Venn Diagram
  • Direction/ Distance
  • Blood Relation
  • Missing Number
  • Verbal & Non-verbal Reasoning

Numerical Ability-

  • Simplication
  • CI &SI
  • Percentage
  • Ratio & Proportion
  • Average
  • Age Problem
  • Speed, Time & Distance
  • Profit & Loss
  • Number Series
  • Time & Work
  • Mensuration
  • DI
  • Mixture
  • Algebra
  • Geometry
  • Trigonomerty

English Language

  • Fill in the Blanks
  • Reading Comprehension
  • Spelling Checker
  • Phrases and Idioms
  • Synonyms & Antonyms
  • One word Substitution
  • Sentence Correction
  • Error finding

General Awareness

  • Static GK
  • Science
  • Social Studies
  • Art & Culture
  • Economics
  • Civics
  • Books & Authors
  • Current Affairs
  • Dates, Portfolio etc.

 

 

 

 

Leave a Comment