e-Sports : भारत ने e-Sports को मल्टीप्लेयर गेमिंग के रूप मे मान्यता दी !

भारत सरकार 27 दिसम्बर को आधिकारिक तौर पर e-Sports को मल्टीप्लेयर डिजिटल गेमिंग के रूप मे मान्यता दी है। भारतीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा खेल विभाग के तहत e-Sports का संचालन किया जायगा। भारत के निवर्तमान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा संविधान के अनुच्छेद 77 के प्रावधान तीन मे दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ई-स्पोर्ट्स  को मान्यता प्राप्त हुआ है।

eSports

अन्तराष्ट्रीय ओलंपिक  समिति eSports को बड़ावा  देने के लिए जून 2023 को सिंगापूर मे पहला ओलंपिक ई-स्पोर्ट्स  सप्ताह मनाने का निर्णय लिया। तो चलिए आज हम जानते है ई-स्पोर्ट्स  क्या है (What is e-sports), इसमे  क्या career है और इसे कैसे जॉइन किया जाता है।

eSports क्या है? (What is eSports?)

e-Sports एक मल्टीप्लेयर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म है। इसमे एक या एक से अधिक खेल के ऊपर खेल प्रतिस्पर्धा किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए मल्टीप्लेयर खिलाड़ी या खिलाड़ीयो का टीम किसी खेल मे प्रतिस्पर्धा करते है। ई-स्पोर्ट्स  प्रतिस्पर्धा के प्राइज़ money करोड़ रुपये मे होता है। e-Sports के प्लेटफॉर्म मे खेल प्रतिस्पर्धा लाइव स्ट्रीमिंग के तहत खेल जाता है।  ई-स्पोर्ट्स का full form “Electronic Sports” है यानी इलेक्ट्रॉनिक गेम।

क्या e-Sports मे Career है ?

नौकरी के ढेर सारे विकल्पों के साथ e-Sports एक अच्छा करियर स्कोप है। गेमिंग तकनीकी और क्रीऐटिवटी का एक बहुत ही शानदार मिश्रण है। वर्तमान मे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया मे ई-स्पोर्ट्स  के जरिए गेमिंग मार्केट तेजी से बड़ने वाले बिजनेस मे से एक है।आज के दिन मे Online गेम की भारी मांग है, जैसे की PUBG, MOBA, FPS, Battle Royal Games आदि। भारत मे ई-स्पोर्ट्स  के गेमिंग बिजनेस लगभग 15,000 करोड़ से अधिक का  है। e-Sports के गेमिंग मे करियर केवल गेम खेलने और चैंपियनशिप बनाने तक ही सीमित नहीं है। ई-स्पोर्ट्स  के जरिए आप गेमिंग इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकते है। आइए जानते है ई-स्पोर्ट्स  के कुछ टॉप करियर के बारे मे ।

e-Sports के टॉप 5 करियर विकल्प

गेम एनिमेटर : आप जो गेम खेलते है उसमे जो ग्राफ़िक्स या एनिमेशन देखते है उसके पीछे गेम एनिमेटर का हाथ रहता है। एक गेम एनिमेटर ही है जो गेम के ऑब्जेक्ट, एनिमेशन,आर्ट को टेक्नॉलजी के साथ जोड़ कर उसमे जान डाल देता है और विडिओ गेम का वातावरण क्रीऐट करता है। इस क्षेत्र मे आप अपना career बना सकते है।

गेम प्रोडूसर : जिस तरह एक फिल्म प्रोडूसर पूरे फिल्म का बजट के साथ पूरी योजना तैयार करते है, ठीक उसी तरह एक गेम प्रोडूसर गेम के डेवलोपमेंट के लिए पूरी योजना के साथ उसके बजट, एडिटिंग, डेवलोपमेंट, management और गेम की लाइसेंस प्रक्रिया का कार्य करता है। आप गेम प्रोडूसर के लिए अपना career चुन सकते है।

ऑडीयो इंजीनियर : एक अच्छा गेम के लिए उसका Voice quality बहुत ही अच्छा होना चाहिए।एक विडिओ गेम साधारणतः उसके वॉयस quality पर निर्भर रहता है। एक ऑडीयो इंजीनियर ही गेमिंग की बैकग्राउंड म्यूजिक, साउन्ड ट्रैक, वॉयस ओवर आदि गेम प्रोडूसर के निर्देश अनुसार काम करता है।

क्रिएटिव डायरेक्टर : एक क्रिएटिव डायरेक्टर गेम के कान्सेप्ट से लेकर इसकी एडिटिंग तक सभी पहलुओ का management करता है। जैसे कि audio और विजुअल स्टाइल, गेमप्ले, गेम स्टोरी पर काम करता है। बहुत से लोग e-Sports के इस क्षेत्र मे अपना career बनाने की इच्छा रखते है।

गेम डिजाइनर : गेम डिजाइनर का एक गेम के बैकग्राउंड पर बहुत बड़ी भूमिका रहती है। एक गेम डिजाइनर गेम के डिजाइन स्टोरी लाइन, करैक्टर बायो, नेरेटिव विशेषता ग्राफ़िक्स , टूल्स और हतियार के आर्टवर्क  पर गेम डिजाइन का काम करता है।

यह भी जाने : Cristiano Ronaldo net worth in rupees -cr7 के मालिक हैं रोनाल्डो ।

: Leonel Messi Net Worth -सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एथलीट हैं मेसी। 

e-Sports मे प्रमुख खेल कौन-कौन से है?

वर्तमान गेमिंग के डिजिटल दुनिया मे गेम सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं खेला जा रहा है। इस डिजिटल गेमिंग को लाइव स्ट्रीमिंग के तहत ई-स्पोर्ट्स  के प्लेटफॉर्म के जरिए प्रतिस्पर्धा किया जा रहा है और इस प्रतिस्पर्धा का prize Money करोड़ रुपये मे होता है। ई-स्पोर्ट्स  के जरिए प्रतिस्पर्धा किये जाने वाले कुछ डिजिटल गेम के नाम नीचे दिया गया है। जिसके जरिए आप करोड़ रुपये प्राइज़ मनी जीत सकते है। ई-स्पोर्ट्स  के प्रतिस्पर्धा मे सबसे ज्यादा प्राइज़ मनी देने वाला ई-स्पोर्ट्स  गेम ” Dota-2 है, इसका प्राइज़ मनी लगभग 3500 करोड़ के आसपास रहता है।

  • Dota-2
  • Counter Strike E-Sports Game
  • League of Legends E-Sports Game
  • Street Fighter E-Sports Game
  • Super Smash E-Sports Game
  • Over Watch E-Sports Game
  • Fort-night E-Sports Game
  • Global offensive E-sports Game
  • PUBG E-Sports Game (Now Banned)

eSports Join कैसे करे? (How to Join e-Sports Game)

गेमिंग मे रुचि रखने वाले आदमी हर कोई यह प्रश्न करते है की e-Sports Join कैसे करे? e-Sports Join करने के लिए सबसे पहले आप जिस डिजिटल खेल मे रुचि रखते हो उस गेम को चुने । क्योंकि ई-स्पोर्ट्स एक प्रतिस्पर्धात्मक गेम है , इसके लिए आपको किसी एक अच्छा गेम क्लब को जॉइन करना है , जहाँ पर आपको बहुत से खिलाड़ी मिलेंगे उसमे से आपको बेस्ट देना होगा । आपका रैंक पॉइंट तालिका मे वृद्धि करनी होगी। फिर आप ई-स्पोर्ट्स  जॉइन कर सकते है। इसको कुछ पॉइंट के तहत जानने की कोशिस करते है।

  • अपना रुचि का e-Sports गेम को चुने।

अपना रुचि का गेम चुनने से पहले मैं आपको यह कहना चाहता हूँ की हाई प्रोसेसर  RAM वाले Mobile या कंप्युटर का डिवाइस पहले होना चाहिए। फिर आप अपना रुचि का गेम चुने जो e-Sports के लिए प्रतिस्पर्धा करवाती है। जो आप गेम चुन रहे है उस गेम के प्रति आपका रुचि होना बहुत जरूरी है, तभी आप गेम के प्रति अपना बेस्ट दे पायेंगे।

  • लगन के साथ प्रैक्टिस

गेम चुनने के बाद उस गेम के प्रति रुचि बड़ा के रखे, अनुशासित रूप से प्रतिदिन अभ्यास करे । गेम के function और strategy को अच्छी तरह से जाने। अन्य खिलाड़ीयो के साथ अभ्यास गेम मैच खेले । सबसे अच्छा विकल्प होगा की आप किसी एक अच्छा गेम क्लब को जॉइन करे , जहाँ पर बहुत सारे खिलाड़ी अपना प्रतिभा दिखाते है। आप भी उसमे जॉइन करके अपना बेस्ट परफॉरमेंस दे। इसके लिए अनुशासित रूप से प्रतिदिन अभ्यास करना बहुत जरूरी है।

  • Social Media का सहारा ले।

आज का दिन मे किसी वस्तु या कला को निखारने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। आप जो गेम खेल रहे है, उसका परिणाम social मीडिया पर शेयर जरूर करे। क्योंकि social मीडिया के जरिए आप अपना गेम परिणाम को ई-स्पोर्ट्स कराने वाले गेम क्लब तक पहुँच सकते है। इसके लिए आपको social media पर अपना पेज बनाना होगा।

  • e-Sports organizations से संपर्क करे।

जब आप देख रहे है की आपका गेम परिणाम बहुत अच्छा चल रहा है। आपका गेमिंग रैंक दूसरे खिलाड़ी से काफी अच्छा है। अब बारी है अपना एक साफ-सुथरा resume बनाके उसे ई-स्पोर्ट्स  organizations को भेजे , जहाँ पर अपना नाम, पता, email आइडी, गेमिंग एक्सपेरिएन्स लिखा होना चाहिए। अगर आपका resume देखके ई-स्पोर्ट्स  organizations को अच्छा लगेगा तो आप ई-स्पोर्ट्स  के लिए गेम खेल सकते है। कुछ ई-स्पोर्ट्स  organizations के कान्टैक्ट ईमेल पता नीचे दिया गया है जहा आप कान्टैक्ट कर सकते है।

  • Global E-Sports : contact@globalesports.com
  • AFK Gaming : contact@afkgaming.com
  • Nodwin Gaming : social@nodwin.com
  • Stalwart Esports : help@stalwartesports.com

Conclusion

नमस्कार दोस्तों! आज मैं इस लेख के माध्यम से ई-स्पोर्ट्स  के बारे मे विस्तार से चर्चा किया। ई-स्पोर्ट्स  क्या है, e-Sports Join किया जाता है, ई-स्पोर्ट्स  मे कौन-कौन से गेम आते है। e-Sports join के लिए बहुत सारा ऑर्गनाइज़र का कान्टैक्ट डिटेल्स भी सांझा किया हूँ। आशा करता हूँ ये लेख आपको अच्छा लगा होगा । इसका राय कमेन्ट मे जरूर दे ।

FAQs : (e-Sports)

प्रश्न : e-Sports Players कैसे कमाते है?

उत्तर: e-Sports players का आय विशेष करके प्राइज़ मनी होता है। इसके अलवा ad के जरिए भी कमाता है।

प्रश्न : Free Fire को e-Sports मे रखा गया है क्या?

उत्तर: e-Sports मे Free Fire को रखा गया था , जो वर्तमान मे बैन है।

प्रश्न: क्या भारत मे e-Sports event मान्य है?

उत्तर: भारत सरकार 27 दिसम्बर 2022 को e-Sports मल्टी event मान्यता प्राप्त दी है।

1 thought on “e-Sports : भारत ने e-Sports को मल्टीप्लेयर गेमिंग के रूप मे मान्यता दी !”

Leave a Comment