India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS)Recruitment-2023

India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS)Recruitment-2023 के लिए कुल 40889 पदो का नियुक्ति सूचना जारी किया है,जो बहुत बड़ा आंकड़ा है। जिन उम्मीदवार 10वीं पास की है वे India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) का फ़ॉर्म भर सकता है। वे 27 जनवरी 2023 से लेकर 16 फ़रवरी 2023 तक अपना फ़ॉर्म जमा कर सकते है। आगे हम India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) की  फ़ॉर्म भरने का पूरी प्रक्रिया का जानकारी देंगे, जैसे की India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) का फ़ॉर्म भरने के लिए योग्यता क्या है, आयु सीमा कितनी होनी चाहिए, फ़ॉर्म भरने का fee कितना है,  सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, सिलेबस का पैटर्न क्या रहेगा और इसके Pay Scale क्या है यानी मासिक मानदेय कितना होगा।

India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Vacancy Details 2023 (State Wise)

India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Recruitment-2023 के लिए कुल 40,889 पदो का नियुक्ति सूचना जारी किया है। इन रिक्तों पदो का State wise और उस स्टेट का क्षेत्रीय भाषा क्या है, उसका पूरी details के साथ नीचे दिया गया है।

  • State Name: Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)

Total Post : 7987

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi (हिन्दी)

  • State Name: Uttarakhand (उत्तराखंड)

Total Post : 889

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi (हिन्दी)

  • State Name: Bihar (बिहार)

Total Post : 1461

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi (हिन्दी)

  • State Name: Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)

Total Post : 1593

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi (हिन्दी)

  • State Name: Delhi (दिल्ली)

Total Post : 46

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi (हिन्दी)

  • State Name: Rajasthan (राजस्थान)

Total Post : 1684

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi (हिन्दी)

  • State Name: Haryana (हरियाणा)

Total Post : 354

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi (हिन्दी)

  • State Name: Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)

Total Post : 603

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi (हिन्दी)

  • State Name: Jammu/ Kashmir (जम्मू/ कश्मीर)

Total Post : 300

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi / Urdu (हिन्दी / उर्दू)

  • State Name: Jharkhand (झारखंड)

Total Post : 1590

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi (हिन्दी)

  • State Name: Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)

Total Post : 1841

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi (हिन्दी)

  • State Name: Kerala (केरल)

Total Post : 2462

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Malayalam (मलयालम)

  • State Name: Punjab (पंजाब)

Total Post : 766

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi / English / Punjabi (हिन्दी / अंग्रेजी / पंजाबी)

  • State Name: Maharashtra (महाराष्ट्र)

Total Post : 2508

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Konkani / Marathi (कोंकणी / मराठी)

  • State Name: North Eastern (उत्तर पूर्वी)

Total Post : 551

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Hindi / Bengali / English / Manipuri / Mizo (हिन्दी / बांग्ला / अंग्रेजी / मणिपुरी / मिज़ो)

  • State Name: Odisha (ओडिशा)

Total Post : 1382

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Oriya (ओड़िया)

  • State Name: Karnataka (कर्नाटका)

Total Post : 3036

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Kannada (कन्नड)

  • State Name: तमिलनाडू (Tamilnaidu)

Total Post : 3167

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Tamil (तमिल)

  • State Name: Telengana (तेलेंगना )

Total Post : 1266

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : तेलेगु (Telegu)

  • State Name: असम (Assam)

Total Post : 407

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Assamese/Asomiya/Bangla/Bodo/Hindi/English (असमिया/बांग्ला/हिन्दी/अंग्रेजी)

  • State Name: Gujrat (गुजरात)

Total Post : 2017

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Gujrati (गुजराती)

  • State Name: West Bengal (पश्चिम बंगाल)

Total Post : 2127

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Bengali/Hindi/English/Nepali (बांग्ला/हिन्दी/अंग्रेजी/नेपाली)

  • State Name: Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)

Total Post : 2480

Local Language (क्षेत्रीय भाषा) : Telegu (तेलेगु)

India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Jobs के लिए महत्वपूर्ण तिथि :

  • आवेदन फ़ॉर्म भरने का प्रारंभ तिथि : 27/01/2023 है।
  • आवेदन फ़ॉर्म भरने का अंतिम तिथि : 16/02/2023 ।
  • आवेदन fee जमा करने का अंतिम तिथि : 16/02/2023 है।
  • आवेदन Correction तिथि : 17/02/2023 से 19/02/2023 है।
  • Merit List / रिजल्ट की तिथि : समयानुसार सूचित किया जायेगा।

India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Jobs Application Fee (ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन शुल्क):

  • General/OBC/ के लिए 100/- रखा गया है।
  • अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति (ST/SC) के लिए 0/- रुपया।
  • सभी केटेगरी के महिलाओ के लिए 0/- शून्य यानी कोई fee जमा नहीं करना होगा।

Note: India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Jobs का आवेदन शुल्क नजदीकी किसी GPO/Head Post Office   के e-Challan के सहायता से जमा कर सकते है।

India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Age Limit as on 16/02/2023  (GDS) के आयु की गणना 16/02/2023 तक के लिए है)

  • आवेदकों के न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदकों के अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष है ।

Note: India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Recruitment 2023 Rules के नियमानुसार आयु मे छूट का प्रावधान भी है ।

India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Eligibility (शैक्षणिक योग्यता) :

  • India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था (Any Board) से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ गणित और अंग्रेजी की विषय के पास होना जरूरी है।
  • जिस क्षेत्र मे आप आवेदन फ़ॉर्म भर रहे है, उस क्षेत्र का क्षेत्रीय भाषा (Local Language) का ज्ञान होना जरूरी है।
  • अधिक जानकारी के लिए Notification देखें।

How to Fill India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Online Form 2023. (India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) पदों के लिए आवेदन कैसे करें)

  • India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Requirment-2023 के परी भारत वर्ष मे 40889 पदों लिए आवेदन मांगा है। इन पदों के लिए उम्मीदवार दिनांक 27 जनवरी 2023 से लेकर 16 फ़रवरी 2023 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है।
  • आवेदन भरने से पहले India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) का Notification अच्छे से पढ़ ले , फिर  India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) के पदों के लिए आवेदन करे।
  • कृपया फ़ॉर्म भरने से पहले यह चेक करे और जरूरी सभी कागजात को सामने रखे, जैसे की शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, ID Proof, Address Proof आदि Document सामने जरूर रखे।
  • फ़ॉर्म को भरने के लिए कुछ Scan Documents की जरूरत पड़ती है, जैसे की उम्मीदवार का Passport Size Photo, Signature, Left Thumb आदि। उसे सबसे पहले स्कैन करके प्रोपर साइज़ के क्रॉप कर ले।
  • भरा हुआ आवेदन submit करने से पहले आवेदन को पूरी तरह चेक कर ले। आवेदन के सभी कॉलम को ध्यान से देख ले।
  • फाइनल सबमिट हो जाने के बाद एक भरा हुआ फ़ॉर्म का प्रिन्ट आउट अपने पास रख ले, ताकि भविष्य मे कोई दिक्कत न हो।

India Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण Link :

  • Pay Exam Fee (आवेदन शुल्क जमा करे) : Click Here
  • India Post Gramin Dak Sevak (GDS) का Notification Download : Click Here
  • India Post Gramin Dak Sevak (GDS) का Official Webside : Click Here

 

Leave a Comment