Cristiano Ronaldo Net Worth in Rupees : CR7 जैसे कई बड़े कंपनी के मालिक है रोनाल्डो।

Cristiano Ronaldo Net Worth in Rupees: कहते है की खेल की जगत मे बहुत पैसे है, चाहे वह फुटबॉल हो या क्रिकेट । अगर आप के पास काबिलियत है और आप किसी भी खेल मे चमक गई तो आप बिलिनॉर बन सकते है। एसे ही आज एक बिलिनॉर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुल संपत्ति की बात करेंगे। साल 2022 की लैटस्ट रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो की कुल संपत्ति करीब 490 मिलियन डॉलर यानी 3610 करोड़ के करीब है। इसके अलावा रोनाल्डो कई बड़े ब्रांड के भी मालिक है, जिनमें CR7 Shoes, CR7 Jeans, CR7 Underwear, CR7 fragrance, CR7 Hotel आदि इनसे रोनाल्डो सालाना करोड़ों रुपये छापते है। इसके अलावा रोनाल्डो सोशल मीडिया से और बड़े-बड़े कंपनी के ब्रांड अम्बेसेडर बनकर काफी अर्न कर लेते है। तो आज जानते है रोनाल्डो की कुल संपत्ति(Cristiano Ronaldo Net Worth) कितनी है और इनके आय का स्रोत क्या-क्या है।

CR7 के मालिक क्रिस्टायनों रोनाल्डो और उनके family
CR7 के मालिक क्रिस्टायनों रोनाल्डो और उनके family

इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ी कमाई

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानों रोनाल्डो विश्व के एसे खिलाड़ी है जिन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर 40 करोड़ फॉलोवर्स हो गये है। 2020 मे रोनाल्डो का इंस्टाग्राम पेज पर 20 करोड़ फॉलोवर्स था जो की महज दो साल के अंदर यानी 2022 मे दो गुना बढ़कर 40 करोड़ फोलेवर्स हो गए। इसी से आप अंदाजा  लगा सकते है की इस धरती पर क्रिस्टियानों रोनाल्डो को चाहने वालों की संख्या कितनी है। क्रिस्टियानों रोनाल्डो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट मे ज्यादातर अपने परिवार, फुटबॉल और प्रमोशन का पोस्ट करते है। रिपोर्ट के मुताबिक 40 करोड़ फॉलोवर्स होने के नाते रोनाल्डो को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 17 करोड़ रुपये मिलते है जो की उनकी क्लब की ओर से मिलने वाले रुपये से तीन गुण अधिक है। इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स की बात करे तो पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी Cristiano Ronaldo पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर अमेरिका के मशहूर मोडेल Kylie jenner 31 करोड़ फॉलोवर्स के साथ दूसरे स्थान पर है, अर्जेन्टीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी Nionel Messi 30 करोड़ फॉलोवर्स के साथ तीसरे स्थान पर है, ऐक्टर Dwayne Jonhson साढ़े 29 करोड़ फॉलोवर्स के साथ चौथे नंबर पर है, जबकि Selena Gomez 29 करोड़ फोलेवर्स के साथ पाँचवे नंबर पर है।

रोनाल्डो कई बड़े कंपनी के मालिक और ब्रांड-एम्बेसडर है ।

रोनाल्डो की कुल संपत्ति (Cristiano Ronaldo Net Worth) मुख्य रूप से उनके वेतन और मैच जीत से आती है, 60 मिलियन डॉलर तो उन्होंने फुटबॉल मैच फीस लेते है। इसके अलावा रोनाल्डो कोई बड़े कंपनी के ब्रांड वैल्यू से कमाई करते है। रोनाल्डो नाइक कंपनी के साथ जीवन भर का करार है, यह कंपनी 2016 मे रोनाल्डो के साथ 1 बिलियन डॉलर के स्पोर्ट्स ब्रांड और 100 मिलियन डॉलर साइन-इन बोनस के साथ अग्रीमेंट किया है। इसके अलावा रोनाल्डो कोई बड़े कंपनी ब्रांड-एम्बेसडर है, जैसे की हर्बलाइफ, एमटीजी, युनिलीवर, डेलीवेरी हीरो, नाइक से अच्छा खासा कमाई करते है। रोनाल्डो के CR7 नाम के खुद के कंपनी है, जो CR7 Shoes, CR7 Jeans, CR7 Underwear, CR7 fragrance, CR7 Hotel  आदि से रोनाल्डो सालाना करोड़ों रुपये छापते है।

यह भी जानें :Lionel Messi Net Worth : सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट है मेसी !

दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक है रोनाल्डो ।

क्रिस्टियानों रोनाल्डो आलीशान लाइफस्टाइल के लिए दुनियाभर मे मशहूर है। कुछ साल पहले रोनाल्डो ने सबसे महंगी कार खरीदी, जिसकी कीमत 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह अब तक की सबसे महंगी सुपर स्पोर्ट्स  कार है। इसकी नाम ला वोइतूर नॉइरे (La Voiture Noire) है। इसके अलावा क्रोनाल्डो के पास कई सारे महंगी कारों का कलेक्शन है, 21 करोड़ की बुगाती शीरान, मर्सिडीस की सी क्लास सपोर्ट कूप, एस्टन मार्टिन, लैमबोरगिनी एवेनटडोर, एलपी700-4, रोल्स रॉयस फैटम, मैकलारें एमपी4 12सी और फ़रारी की फारारी599 जीटीओ जैसे महंगी कारों का कलेक्शन है। महंगी कार कलेक्शन के साथ रोनाल्डो महंगी घड़ी पहनने का भी शौकीन रखते है। दुबई के 14वें अंतराराष्ट्रीय खेल सम्मेलन मे रोनाल्डो रोलेक्स जीएमटी मास्टर आइस मोडेल की घड़ी पहने थे, जिसकी कीमत बताया जाता है की करीब 3.5 करोड़ रुपये है। इसमे हीरे जुड़े हुए है।

रोनाल्डो के आलीशान घर
रोनाल्डो के आलीशान घर

आलीशान घर, प्राइवेट जेट और खुद के प्राइवेट पानी के जहाज है।

क्रिस्टियानों रोनाल्डो के पास अलग-अलग देशों मे कई आलीशान घर है। स्पेन मे एक बहुत ही शानदार आलीशान घर है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। 2018 मे इटली के तुरिन शहर मे एक आलीशान घर खरीदा, जिसकी कीमत 57 करोड़ रुपये से अधिक का बताया जाता है। रोनाल्डो के पास 150 करोड़ रुपये की खुद की प्राइवेट जेट भी है। वह इस प्राइवेट जेट से आमतोर पर अपने परिवारों के साथ यूरोप के यात्रा मे व्यवहार करते है। इस जेट मे लग्जरी के सारे सुख सुविधा उपलब्द है। इसके अलावा रोनाल्डो के पास पानी का जहाज भी है। 88 फीट की इस जहाज को रोनाल्डो ने 2019 को करीब 54 करोड़ रुपये मे खरीदा था। इस जहाज मे भी लग्जरी का सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

नमस्कार दोस्तों!आज इस लेख के माध्यम के पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो के शानदार लाइफस्टाइल, आलीशान घर, प्राइवेट जेट, कार कलेक्शन के बारे चर्चा किया। इसके साथ-साथ रोनाल्डो के कुल संपत्ति (Cristiano Ronaldo Net Worth) के बारे मे जाना। उनके कमाई का स्रोत क्या है, सोशल मीडिया से कितना कमाता है, किन-किन कंपनी के ब्रांड-एम्बेसडर है जहाँ से उनका कमाई होता है। आशा है ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा । पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर जरूर करे।

FAQs

Q: Who is the richest footballer in the world 2022?

उत्तर : 490 मिलियन डॉलर यानी 3610 करोड़ के साथ क्रिस्टियानों रोनाल्डो विश्व का सबसे richest footballer है।

Q: Who is the best player in the world?

उत्तर : अर्जेन्टीना के स्टार खिलाड़ी Lionel Messi विश्व के सबसे अच्छा खिलाड़ी है।

 

 

 

2 thoughts on “Cristiano Ronaldo Net Worth in Rupees : CR7 जैसे कई बड़े कंपनी के मालिक है रोनाल्डो।”

Leave a Comment