Google AI ChatBot Bard अब ChatGPT को टक्कर देगा !

Google AI Chatbot Bard ने  ChatGPT  को  टक्कर देने के लिए तैयारी कर ली है। गूगल कंपनी इसके लिए अपनी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट को तैयार  कर रही हैं। इस चैटबॉट का नाम बार्ड (Bard) हैं। जिसे फिलहाल यूजर्स के फीडबैक के लिए जारी किया हैं। कंपनी आने वाले दिन मे इसे सभी के लिए जारी कर सकती हैं। इसकी जानकारी  अल्फाबेट (अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी ) Google के CEO Sundar Pitchai  (सुंदर पिचाई)  ने खुद दी  है।

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट मे कहा की कंपनी यूजर्स का फीडबैक लेने के लिए Google AI Chatbot Bard  नामक एक बातचीत (Conversation) आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस  सर्विस को शुरू कर रही हैं। टेस्टिंग के बाद आने वाले दिनों मे इसकी सार्वजनिक के तौर पर रिलीज  कर दी जायेगी। गूगल के सीईओ ने कहा की Google AI Chatbot Bard  बार्ड यूजर्स के फीडबैक और वेब पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर जानकारी इकट्ठा कर रही है और इसका समाधान भी ।

क्या है गूगल आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट बार्ड (What is Google AI ChatBot Bard ?)

प्रायोगिक बातचीत (experiment conversation) आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सर्विस यानी Google AI Chatbot Bard बार्ड को LaMDA (language Model Dialogue Application) से संचालित किया गया हैं। बता दें की LaMDA Google का एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस  चैटबॉट है, जो इंसानों की तरह सोच सकता है। कंपनी ने इसे दो साल पहले ही पेश किया था। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस नई Google AI Chatbot Bard चैटबॉट बार्ड के बारे मे बताया है की यह अधिक परिमाण मे भाषा की जानकार, बुद्धिमत्ता और रचनात्मक के संयोजन से तैयार होंगे।

कंपनी ने शुरुआत मे LaMDA के इस चैटबॉट बार्ड के साधारण मॉडल के साथ टेस्ट के रूप मे आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को परीक्षा के तोर पर लॉन्च कर रही हैं। बाद मे इसके आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को और अधिक अत्याधुनिक तोर पर बनाने के लिए काम किया जाएगा।

ChatGPT  को टक्कर दे पायेगा Google AI ChatBot “Bard”

गूगल के नई Google AI Chatbot Bard आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट बार्ड को OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने के लिए बाजार मे उतारा गया है। आपको जानकारी के लिए बता दे की ChatGPT ने  tiktok और instagram जैसे पोपुलर ऐप्लकैशन को पछाड़ते हुए इतिहास मे सबसे तेजी से बड़ने वाला यूजर ऐप्लकैशन बन गया है। चैटबॉट ChatGPT ने लॉन्च के दो महीने के अंदर ही जनवरी मे 100 मिलियन से अधिक ऐक्टिव यूजर बनाने मे कामयाब हासिल कर चुके है।

Also Read : 5G Technology, भारत मे शुरू हुआ 5जी  नेटवर्क technology. 

Google AI ChatBot Bard मे 3,299 करोड़ रुपये का निवेश किया।

ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google और Anthropic ने हाल ही मे 400 मिलियन  डॉलर यानी 3,299 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश Google और Anthropic दोनों ने साझेदारी के तोर पर की है। इसकी घोषणा गूगल ने पहले ही कर चुकी है। इस साझेदारी मे ChatGPT जैसे artificial Intelligence  टूल तैयार होगा। जानकारी के तौर पर बात दे की गूगल के anthropic ने जनवरी के 2021 मे ही OpenAI के लोकप्रिय ChatGPT के बराबर क्लाउड नामक एक नई चैटबॉट  का टेस्ट भी कर लिया था।

परीक्षण के दोरान Google AI ChatBot Bard से  100 अरब डॉलर का नुकसान किया।

गूगल के Google AI Chatbot Bard आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट बार्ड ने एक विज्ञापन मे गलत जबाव देने के बाद कंपनी को 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। हालांकि गूगल के इस चैटबॉट अभी परीक्षण के स्तर पर है। गूगल के यह चैटबॉट एक प्रमोशनल विडिओ मे गलत जबाब दिया था। अभी अल्फाबेट के निवेशकों को यह डर सता रहा है की आखिर Google AI Chatbot Bard गूगल चैटबॉट बार्ड माइक्रोसॉफ्ट के चैटबॉट को कैसे मुकाबला कर सकेगा। इससे अल्फा बेट के शेयर मे 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Google AI ChatBot Bard से क्या सवाल पूछा गया था।

Google AI Chatbot Bard के सामने एक शख्स ने यह सवाल किया की,जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की कौन सी नई खोंज है जिसे मैं अपने 9 साल के बच्चे को बात सकता हूँ ? Google AI Chatbot Bard ने जल्दी से दो पंक्ति सही उत्तर देता है, लेकिन इसकी आखिरी प्रतिक्रिया गलत हो जाती है। गूगल बार्ड ने लिखा की टेलिस्कोप ने हमारे सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह की पहली तस्वीरे ली है। परंतु सही जानकारी तो यह है की सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह की पहली तस्वीरे, यूरोपीय दक्षिणी प्रोयोगशाला के बहुत बड़े टेलिस्कोप के द्वारा ली गयी थी। इसी गलत जवाब के वायरल विडिओ के कारण ही अल्फाबेट के शेयरों मे गिरावट देखनों को मिली।

Leave a Comment