SAHARA INDIA REFUND PORTAL मे जाकर लॉगिन करे और सहारा इंडिया मे फंसे पैसे रिफन्ड पाये

Sahara India Refund Portal : सहारा परिवार मे निवेश करने वाले सभी निवेशकों के लिए आज का दिन खुशी का दिन हैं। आज 18 जुलाई यानी मंगलवार को भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा 11 बजे सहारा रिफन्ड पोर्टल लॉन्च कर दिया गया हें। निवेशक जिनका निवेशित सीमा पूरा हो गया है वह इस पोर्टल के माध्यम से आसानी मे अपना वास्तविक निवेशक का दावा कर सकते हैं।

SAHARA INDIA REFUND PORTAL
SAHARA INDIA REFUND PORTAL

उच्चतम न्यायालय के द्वारा 5000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफन्ड खाते से केन्द्रीय सहकारी समिति रजिस्टर (CRCS) को हस्तांतरित करने के बाद सरकार ने 29 मार्च को कहा था की सहारा परिवार के करीब 10 करोड़ निवेशकों का जमा पैसे को नौ महीने के अंदर लौटाई जाने का बात कहा हैं।

सहारा इंडिया के किन-किन सहकारी सोसाइटी मे पैसा जमा हैं।

वर्तमान मे सहारा समूह की चार सहकारी सोसाइटी लिमिटेड के पैसे लोटाई जाएंगे। इन चार सहकारी समितियों के नाम हैं- Sahara Credit Cooperative Society Ltd., Saharain Universal Multipurpose Society Ltd., Sahara India Credit Cooperative Society Ltd. एवं Stars Multipurpose Cooperative Society Lid.

उपरोक्त चार सहारा सोसाइटी के 10 करोड़ निवेशकों का जमा पैसे को नौ महीने के अंदर लौटाई जाने का बात कहा हैं। यह उच्चतम न्यायालय के द्वारा 5000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफन्ड खाते से केन्द्रीय सहकारी समिति रजिस्टर (CRCS) को हस्तांतरित करने के बाद सरकार ने 29 मार्च को कहा था

ब्याज सहित पैसे लोटा दिया जायेगा।

भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कहा था की सहारा समूह द्वारा चलाई जा रहे चार सहकारी सोसाइटी के 10 करोड़ निवेशकों का पैसा ब्याज सहित लोटा दिया जायेगा। उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह की सोसाइटी मे निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा लौटाने की आदेश जारी कर दिया हैं। इसके कुछ दिन पश्चात 5000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफन्ड खाते से केन्द्रीय सहकारी समिति रजिस्टर (CRCS) को हस्तांतरित कर दिया गया हैं।

कितने दिनों मे सहारा का पैसे निवेशकों को रिफन्ड होगा।

सहारा इंडिया मे निवेशकों का जमा पैसे 45 दिनों के अंदर रिफन्ड मिलने की आशा हैं। यह 45 दिन होगी जब से निवेशक अपना दाबेदारी पोर्टल Sahara India Refund Portal के  www.cooperation.gov.in वेबसाईट पर सबमिट किया हो।

निवेशकों को पैसे की वापसी के लिए आधार कार्ड एक साथ लिंक मोबाईल नंबर और बैंक से साथ मोबाईल नंबर एक होनी चाहिए। फॉर्म भरने के बाद 15 दिन के अंदर एक वेरफाइड SMS मिलेगी। इसके बाद सारी पैसे आपके खाते मे 45 दिनों मे जमा कर दी जाएगी।  इस रिफन्ड प्रक्रिया की सारी देखरेख अवसर प्राप्त जस्टिस R Subhas Reddy के अध्यक्षता मे की जाएगी।

यह एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे कार्य करेगी, इसकी सफलता के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी और जमा कुल राशि की पूरी वापसी के लिए अनुरोध करेगी। इस रिफन्ड Sahara India Refund Portal प्रक्रिया के लिए सहारा सोसाइटी पर विशेष कार्य हेतु चार अधिकारी को नियुक्त किया गया हैं।

जिन निवेशक अपना विवरण ऑनलाइन पोर्टल Sahara India Refund Portal पर फॉर्म भर नहीं पायेगा उनके लिए CSC सेंटर की व्यवस्था की गई हैं जो वे उन्हे इस पोर्टल को भरने मे मदद करेगी।

सहारा मे निवेशकों को रिफन्ड पैसे के लिए सुप्रीम कोर्ट का बयान क्या हैं।

चार सहकारी समितियों Sahara Credit Cooperative Society Ltd., Saharain Universal Multipurpose Society Ltd., Sahara India Credit Cooperative Society Ltd. एवं Stars Multipurpose Cooperative Society Lid. से 10 करोड़ पैसे लोटने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट मे अर्जी दायर किया था। जिसके बाद उच्चतम न्यायालय के द्वारा 5000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफन्ड खाते से केन्द्रीय सहकारी समिति रजिस्टर (CRCS) को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था।

यह भी जानें :

FAQs (Sahara India Refund Portal)

Q.: सहारा का पैसा मिलना शुरू हो गया है क्या?

जी हाँ, सहारा इंडिया मे फसा हुआ पैसे मिलन शुरू हो गया हैं। इसके लिए सहारा रिफन्ड पोर्टल Sahara India Refund Portal पर जाए और वहाँ अपना दबेदारी पेश करे।

Q.: सहारा का भुगतान कैसे होगा?

निवेशकों को पैसे की वापसी के लिए आधार कार्ड एक साथ लिंक मोबाईल नंबर और बैंक से साथ मोबाईल नंबर एक होनी चाहिए। फॉर्म भरने के बाद 15 दिन के अंदर एक वेरफाइड SMS मिलेगी। इसके बाद सारी पैसे आपके खाते मे 45 दिनों मे जमा कर दी जाएगी

Q.: सहारा में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सहारा इंडिया मे निवेशकों का जमा पैसे 45 दिनों के अंदर रिफन्ड मिलने की आशा हैं। यह 45 दिन होगी जब से निवेशक अपना दाबेदारी पोर्टल www.cooperation.gov.in वेबसाईट पर सबमिट किया हो।

Q.: क्या सहारा 2023 में पैसा लौटा रहा है?

18 जुलाई 2023, यानी मंगलवार को भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा 11 बजे सहारा रिफन्ड पोर्टल लॉन्च कर दिया गया हें। निवेशक जिनका निवेशित सीमा पूरा हो गया है वह Sahara India Refund Portal पोर्टल के माध्यम से आसानी मे अपना वास्तविक निवेशक का दावा कर सकते हैं।

Q.:सहारा इंडिया से कितनी राशि लौटाई?

उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह की सोसाइटी से 5000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफन्ड खाते से केन्द्रीय सहकारी समिति रजिस्टर (CRCS) को हस्तांतरित कर दिया गया हैं।

 

 

Leave a Comment